Advertisement
रांची लौटने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभात खबर से कहा, फिलहाल मुझसे नहीं मांगा गया इस्तीफा
रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि फिलहाल उनसे केंद्रीय नेतृत्व ने इस्तीफा नहीं मांगा है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. अपने बेटे की शादी के बाद रांची लौटने पर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में ताला मरांडी ‘प्रभात खबर’ के वरीय संवाददाता से बातचीत कर रहे थे. ताला मरांडी […]
रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि फिलहाल उनसे केंद्रीय नेतृत्व ने इस्तीफा नहीं मांगा है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. अपने बेटे की शादी के बाद रांची लौटने पर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में ताला मरांडी ‘प्रभात खबर’ के वरीय संवाददाता से बातचीत कर रहे थे.
ताला मरांडी ने कहा कि उनके बेटे की शादी आदिवासी परंपरा और भारतीय संविधान के अनुरूप हुई है. इसमें किसी प्रकार के कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है. उनकी बहू बालिग है. मेडिकल जांच होने पर सारा मामला साफ हो जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुद्दों के अभाव में विपक्ष इसे बेवजह राजनीतिक रंग दे रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष के पद को टारगेट किया जा रहा है.
संताल में खिसक रही है झामुमो की जमीन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संताल परगना में झामुमो की जमीन खिसक रही है. विधानसभा चुनाव के बाद से ट्राइबल का मोह झामुमो से भंग हो रहा है. ऐसे में झामुमो अपना अस्तित्व बचाने को लेकर इस मामले को तूल दे रहा है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 244 भाग 10 में जनजातीय समुदाय के परंपरागत सांस्कृतिक परिवेश को बचाने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. झारखंड के शिड्यूल एरिया में निवास करने वाले जनजातीय समुदाय की शादी, जीवन-मरण, पर्व, उत्सव, पूजा करने की पद्धति अलग-अलग है. उनके बेटे की शादी परंपरा के अनुरूप हुई है.
कानून पर है पूरा भरोसा, मिलेगा न्याय : भाजपा नेता ने कहा कि यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है. ऐसे में किसी प्रकार की टिप्पणी करना अनुचित होगा. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जांच के सारा मामला साफ हो जायेगा. मुझे अवश्य न्याय मिलेगा.
जल्द होगा कमेटी का विस्तार : उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी का जल्द विस्तार किया जायेगा. इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. संताल परगना के सात जिलों और जमशेदपुर महानगर में अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी पूरी हो चुकी है. जल्द ही अध्यक्षों के नाम घोषित किये जायेंगे.
विपक्ष की दलील का नहीं है कानूनी आधार
ताला मरांडी ने कहा कि राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. मैं आरोपों से नहीं घबराता हूं. विपक्ष की दलील का कोई कानूनी आधार नहीं है. मुझे अपमानित करने को लेकर साजिश रची गयी है. जल्द ही इसका पटाक्षेप हो जायेगा.
जांच से आयोग असंतुष्ट आइओ भी गये छुट्टी पर
रांची. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी की नाबालिग से शादी मामले में बोआरीजोर के बीडीओ द्वारा भेजी गयी जांच रिपोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग असंतुष्ट है. वहीं यौन शोषण मामले की जांच कर रहे केस के आइओ भी छुट्टी पर चले गये हैं. जन्म तिथि की जाआयोग का कहना है कि जिन बिंदुओं पर संज्ञान लिया गया था, रिपोर्ट में उन बिंदुओं का जिक्र ही नहीं है. इसके अलावा कुछ दस्तावेज मांगे गये थे, जो स्कूल प्रबंधन ने उपलब्ध नहीं कराये हैं. आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने कहा िक विद्यालय द्वारा जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं करायी गयी, जिसका सत्यापन आवश्यक है.
गोड्डा डीसी को दोबारा जांच के निर्देश : डॉ मनोज ने गोड्डा डीसी को फिर से मामले की जांच कर आयोग को रिपोर्ट भेजने को कहा है. आयोग छह जुलाई को इस मामले को लेकर गोड्डा डीसी को पत्र भेजेगा. इसके बाद भी रिपोर्ट अधूरा होगा तो अायोग खुद से मामले की जांच करेगा.
छुट्टी पर आइओ : मुन्ना मरांडी पर लगे यौन शोषण के मामले की जांच अब धीमी पड़ गयी है. सोमवार से बोआरीजोर थाना प्रभारी सह कांड के आइओ योंगेंद्र प्रसाद के छुट्टी पर चले गये हैं. बताया गया है कि श्री प्रसाद के परिवार में किसी तरह की समस्या के कारण वो छुट्टी में है आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement