रांची. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गढ़वा जिले के फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों के लिए 8.99 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी है. इस राशि से प्रतापपुर एवं आस-पास के गांवों में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछायी जायेगी. साथ ही पांच वर्षों तक इसके रख-रखाव की व्यवस्था भी की […]
रांची. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गढ़वा जिले के फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों के लिए 8.99 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी है. इस राशि से प्रतापपुर एवं आस-पास के गांवों में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछायी जायेगी. साथ ही पांच वर्षों तक इसके रख-रखाव की व्यवस्था भी की जायेगी.
योजना का लाभ गिद्धा, पतसा, दरमी, नवाडीह, भैसमरवा व बेंगातोरी गांव के आठ हजार आबादी को मिलेगा. श्री चौधरी ने कहा कि प्रतापपुर के मामले में सरकार गंभीर है.
क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल देने के लिए शोध संस्थान व जलमीनार निर्माण के लिए 0.607 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध हो चुकी है. वहां इंटेकवेल, पंप हाउस, रॉ वाटर राइजिंग मेन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, क्लीयर वाटर राइजिंग मेन, वितरण प्रणाली, एप्रोच रोड व कर्मचारी आवास बनाये जायेंगे.