सीमावर्ती जिलों में पिछले साल शराब से 1900.89 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया गया था. वहीं, इस साल अब तक 2667.90 लाख रुपये राजस्व मिल चुका है. स्थिति यह है कि सीमावर्ती जिले शराब की बिक्री से सरकार द्वारा दिये गये राजस्व लक्ष्य से अधिक वसूली कर चुके हैं.
Advertisement
झारखंड के 10 जिलों में बढ़ी शराब की खपत, बिहार से सटे जिलों में राजस्व 40 फीसदी बढ़ा
रांची : बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के सीमावर्ती जिलों में शराब की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में बिहार के सीमावर्ती जिलों ने शराब से रिकार्ड राजस्व वसूली की है. झारखंड के 10 जिले बिहार की सीमा से सटे हैं. इन सीमावर्ती जिलों को शराब से मिलने वाले […]
रांची : बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के सीमावर्ती जिलों में शराब की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में बिहार के सीमावर्ती जिलों ने शराब से रिकार्ड राजस्व वसूली की है. झारखंड के 10 जिले बिहार की सीमा से सटे हैं. इन सीमावर्ती जिलों को शराब से मिलने वाले राजस्व में 40.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
हजारीबाग, दुमका और गिरिडीह सबसे आगे : बिहार की सीमा से सटे झारखंड के राज्यों में शराब की बिक्री सबसे अधिक हजारीबाग, पलामू और गिरिडीह में हो रही है. हजारीबाग जिले ने नये वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में शराब से 430.70 लाख रुपये का राजस्व कमाया है. गिरिडीह 371 करोड़ और पलामू भी 361 लाख रुपये का राजस्व अर्जित कर चुका है.
दुमका और देवघर जिले में भी शराब की रिकार्ड बिक्री हुई है. इन दोनों जिलों से भी शराब से 200 लाख रुपये से अधिक राजस्व मिला है.
अब तक झारखंड को 2310 लाख रुपये का राजस्व मिला
पूरे झारखंड में शराब से मिलने वाले राजस्व में वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक शराब से होनेवाली आय में 2310 लाख रुपये की वृद्धि हुई है. राज्य में शराब से मिलने वाले राजस्व का वृद्धि प्रतिशत 16.86 है. वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों में 137 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था. वहीं, 2016-17 के मई महीने तक शराब से 160 करोड़ रुपये राजस्व वसूला गया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अफसर राजस्व वसूली में हो रही वृद्धि को बिहार में शराबबंदी के फैसले से जोड़ कर देख रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों में शराब के राजस्व में आयी गुणात्मक वृद्धि भी इसी ओर संकेत देती है.
सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब से वसूला गया राजस्व
जिला 2016-17 2015-16
में वसूली में वसूली
पलामू 361.78 226.23
गढ़वा 139.56 122.23
हजारीबाग 430.70 476.90
चतरा 89.65 72.30
कोडरमा 166.10 128.51
गिरिडीह 371.83 283.03
दुमका 232.26 164.97
गोड्डा 95.92 82.48
साहेबगंज 105.90 99.75
देवघर 246.16 214.49
कुल 2667.90 1900.89
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement