Advertisement
पहली बारिश ने कई इलाकों में मचायी तबाही, गढ़वा में 1000 घर ढहे, रजरप्पा में दुकानें बही
झारखंड के कुछ इलाकों में दो दिन की मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचायी है. गढ़वा के खरौंधी, केतार और भवनाथपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. एक हजार से अधिक घर ध्वस्त हो गये. पानी में बहने से एक महिला की मौत हो गयी है़ करोड़ों के पुल, पुलिये बह गये हैं. रामगढ़ […]
झारखंड के कुछ इलाकों में दो दिन की मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचायी है. गढ़वा के खरौंधी, केतार और भवनाथपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. एक हजार से अधिक घर ध्वस्त हो गये. पानी में बहने से एक महिला की मौत हो गयी है़ करोड़ों के पुल, पुलिये बह गये हैं. रामगढ़ के रजरप्पा में आठ दुकानें बह गयी हैं. सीसीएल की खदान में भी पानी घुस गया है. चतरा, हजारीबाग पलामू और गुमला में भी बारिश से नुकसान पहुंचा है.
गढ़वा/रजरप्पा: भारी बारिश के कारण गढ़वा के खरौंधी, केतार व भवनाथपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति हो गयी है. जिले में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई है. करीब 1,000 घर ध्वस्त हो गये हैं. कम से कम पांच करोड़ रुपये के पुल, पुलिया, आहर व बांध बह गये या ध्वस्त हो गये हैं. पंडा व डोमनी नदी में आयी बाढ़ में सैकड़ों मवेशी बह गये. करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गढ़वा के बुका गांव के पास एक महिला नदी पार करने के दौरान बह गयी़ उसकी मौत हो गयी. इन इलाकों में जगह-जगह पुल-पुलिया के टूट जाने से भवनाथपुर, केतार व खरौंधी प्रखंड का संपर्क टूट गया है़ क्षेत्र में मोबाइल सेवा बाधित है, बिजली भी गुल है.
उफान पर दामोदर और भैरवी नदी : रामगढ़ में भी दामोदर और भैरवी नदी उफान पर है. रजरप्पा मंदिर के पास स्थित आठ दुकान व दो नाव बह गयी हैं. बारिश के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंदिर पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को नदी के समीप जाने से रोक दिया गया है. रजरप्पा प्रोजेक्ट की खुली खदान में सोमवार दोपहर दामोदर नदी का पानी घुस गया. आनन-फानन में मशीनों व मजदूरों को हटाया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी. वहीं, सेक्शन तीन खदान में भी पानी घुसने की आशंका है. जीएम केएल कुंडू सहित कई अधिकारी स्थिति का मुआयना कर रहे हैं. गोमिया व रजरप्पा का संपर्क पथ भी कट गया है.
गढ़वा में राहत कार्य : गढ़वा की उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को मदद का आश्वासन दिया. लोगों को सुरक्षित जगह ले जाने के लिए तैराक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement