24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में रांची में 118 मिमी बारिश

रांची: पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी जिलों में औसतन 51.2 मिमी से अधिक बारिश हुई है. वहीं राजधानी रांची में करीब 118 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. शनिवार व रविवार को हुई बारिश से नदी व तालाब भी भर गये हैं. कई जिलों में बारिश की स्थिति सुधरी है.रविवार की सुबह तक […]

रांची: पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी जिलों में औसतन 51.2 मिमी से अधिक बारिश हुई है. वहीं राजधानी रांची में करीब 118 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. शनिवार व रविवार को हुई बारिश से नदी व तालाब भी भर गये हैं. कई जिलों में बारिश की स्थिति सुधरी है.रविवार की सुबह तक पूरे राज्य में जहां 130.7 फीसदी बारिश रिकार्ड की गयी थी, वहीं सोमवार तक 181.9 फीसदी बारिश रिकॉर्ड की गयी. ऐसा एक दिन की बारिश के कारण हुअा है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून झारखंड में पूरी तरह सक्रिय है. पांच जुलाई तक सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. झारखंड के लगभग स्थानों पर पर हल्के से मध्यम दरजे की बारिश होने की संभावना है. इसका असर उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण के जिलों में हो सकता है. छह जुलाई को भी बादल छाये रहेंगे. झारखंड के कुछ स्थानों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पांच जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम तथा मध्य जिलों में असरदार रह सकता है.
इस मॉनसून में चार जुलाई की सुबह तक जिलों में हुई बारिश की स्थिति (मिमी में)
जिला बारिश हुई सामान्य
बोकारो 139 219
चतरा 79.3 188.9
देवघर 235.7 204
धनबाद 208.6 243.7
दुमका 284.7 242.5
पू सिंहभूम 269.7 261.8
गढ़वा 83.5 154.7
गिरिडीह 222.6 243.7
गोड्डा 182.7 206.8
गुमला 170.3 281.7
हजारीबाग 162.1 211.7
जामताड़ा 281 250.7
जिला बारिश हुई सामान्य
खूंटी 118.0 288.8
कोडरमा 162 208.9
लातेहार 253.7 203.3
लोहरदगा 210.1 211.5
पाकुड़ 145.1 274.4
पलामू 160.9 171.8
रामगढ़ 147.9 235.5
रांची 184.8 257.1
साहेबगंज 289.8 316.3
सरायकेला 103.4 280.7
सिमडेगा 197 291.3
प सिंहभूम 170.6 249.3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें