25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने को ऑनलाइन भेजे जायेंगे सम्मन और वारंट

रांची : अभियोजन, ऑनलाइन एफआइआर, स्पेशल जुबेनाइल पुलिस यूनिट(एसजेपीयू) व बाल कल्याण पदाधिकारियों (सीडब्ल्यूओ) के कार्यों सहित अन्य बातों की जानकारी के लिए समाहरणालय में कार्यशाला का अायोजन किया गया़ इसमें बताया गया कि अब पुलिस के अभियोजन कोषांग से सम्मन, वारंट व कुर्की-जब्ती सभी थाना को ऑनलाइन भेजी जायेगी, जो पुलिस के अपने नेटवर्क […]

रांची : अभियोजन, ऑनलाइन एफआइआर, स्पेशल जुबेनाइल पुलिस यूनिट(एसजेपीयू) व बाल कल्याण पदाधिकारियों (सीडब्ल्यूओ) के कार्यों सहित अन्य बातों की जानकारी के लिए समाहरणालय में कार्यशाला का अायोजन किया गया़ इसमें बताया गया कि अब पुलिस के अभियोजन कोषांग से सम्मन, वारंट व कुर्की-जब्ती सभी थाना को ऑनलाइन भेजी जायेगी, जो पुलिस के अपने नेटवर्क इंट्रानेट से जुड़ा होगा़ .

इंट्रानेट क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस)के माध्यम से मेल पर भेजा जायेगा़ वरीय अधिकारी, डीएसपी, थाना के कंप्यूटर ऑपरेटर व थाना प्रभारी को सीसीटीएनएस के मेल के पासवर्ड की जानकारी होगी़ थाना का कंप्यूटर ऑपरेटर सम्मन, वारंट व कुर्की-जब्ती का प्रिंट निकाल कर थाना प्रभारी को देगा. थाना प्रभारी उसे संबंधित पदाधिकारियों को देंगे़ तामिला के लिए 20 दिन की अवधि दी जायेगी़ तय समय में सम्मन, कुर्की-जब्ती, वारंट का तामीला हुआ कि नहीं, इसकी समीक्षा वरीय अधिकारी बैठे-बैठे सीसीटीएनएस के माध्यम से कर लेंगे़ इस कार्यशाला के बाद रांची पुलिस द्वारा कोर्ट प्रोसिडिंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया गया़ इसके तहत अभियोजन कोषांग को ऑनलाइन किया गया़.

सात जुलाई के बाद सभी थाना में होगा ऑन लाइन एफआइआर : कार्यशाला में सभी थाना प्रभारियों को ऑनलाइन एफआइआर करने के संबंध में भी जानकारी दी गयी़ उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन एफआइआर कैसे करना है़ उनसे कहा गया कि सात जुलाई तक हर हालत में ऑनलाइन एफआइआर की शुरुआत हो जानी चाहिए़ गौरतलब है कि डीजीपी ने ऑनलाइन एफआइआर के लिए एक जुलाई तक डेड लाइन दिया था़ कुछ थाना में ऑनलाइन एफआइआर की प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण सात जुलाई का डेड लाइन तय किया गया है़ जिले के 14 थाने को बाल मित्र थाना के रूप में चिह्नित किया गया है़ उन सभी थानों में 14 दारोगा स्तर के सीडब्ल्युओ नियुक्त कर दिया गया है़ .

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, मुख्यालय टू डीएसपी संदीप गुप्ता, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी शंभु सिंह, हटिया डीएसपी शिवेंद्र, खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, बेड़ो डीएसपी अजित सिन्हा, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, लोक अभियोजक व सहायक लोक अभियोजक ने सभी थाना प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया और महत्वपूर्ण बातें बतायी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें