इंट्रानेट क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस)के माध्यम से मेल पर भेजा जायेगा़ वरीय अधिकारी, डीएसपी, थाना के कंप्यूटर ऑपरेटर व थाना प्रभारी को सीसीटीएनएस के मेल के पासवर्ड की जानकारी होगी़ थाना का कंप्यूटर ऑपरेटर सम्मन, वारंट व कुर्की-जब्ती का प्रिंट निकाल कर थाना प्रभारी को देगा. थाना प्रभारी उसे संबंधित पदाधिकारियों को देंगे़ तामिला के लिए 20 दिन की अवधि दी जायेगी़ तय समय में सम्मन, कुर्की-जब्ती, वारंट का तामीला हुआ कि नहीं, इसकी समीक्षा वरीय अधिकारी बैठे-बैठे सीसीटीएनएस के माध्यम से कर लेंगे़ इस कार्यशाला के बाद रांची पुलिस द्वारा कोर्ट प्रोसिडिंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया गया़ इसके तहत अभियोजन कोषांग को ऑनलाइन किया गया़.
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, मुख्यालय टू डीएसपी संदीप गुप्ता, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी शंभु सिंह, हटिया डीएसपी शिवेंद्र, खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, बेड़ो डीएसपी अजित सिन्हा, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, लोक अभियोजक व सहायक लोक अभियोजक ने सभी थाना प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया और महत्वपूर्ण बातें बतायी़ं