28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त से पहचान के बाद ही कार्डधारी को मिलेगा राशन

रांची:राज्य की सरकारी राशन दुकानें हाइटेक हो गयी हैं. राज्य के शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की करीब 2400 राशन दुकानों तक बायोमीट्रिक सिस्टम पहुंच गया है. अब राशन कार्डधारक की पहचान के बाद ही उसे राशन दिया जायेगा. अगस्त महीने तक पूरे राज्य में बायोमीट्रिक सिस्टम से ही राशन आवंटन किया जायेगा. खाद्यान्न वितरण […]

रांची:राज्य की सरकारी राशन दुकानें हाइटेक हो गयी हैं. राज्य के शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की करीब 2400 राशन दुकानों तक बायोमीट्रिक सिस्टम पहुंच गया है. अब राशन कार्डधारक की पहचान के बाद ही उसे राशन दिया जायेगा. अगस्त महीने तक पूरे राज्य में बायोमीट्रिक सिस्टम से ही राशन आवंटन किया जायेगा. खाद्यान्न वितरण के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा है.
कनेक्टिविटी संबंधित परेशानियों की वजह से मशीन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सिस्टम पर काम करेगी. ऑनलाइन सेटअप में परिवार, सामग्री की पात्रता और वितरण संबंधी जानकारी सर्वर में लोड रहेगी. परिवार के सामग्री लेन-देन का ब्योरा ऑनलाइन रहेगा. इससे न केवल अपात्रों को राशन लेने से रोका जायेगा, बल्कि राशन दुकानों के स्टॉक व बिक्री पर भी नजर रखी जा सकेगी.
बुजुर्गों की पहचान करेंगे सेवक, सेविका : बायोमिट्रिक से राशन वितरण की व्यवस्था में राशन दुकान तक पहुंचने में अक्षम व्यक्ति या बुजुर्गों की पहचान के लिए आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक जैसे पदधारकों को जिम्मा दिया जायेगा. पंचायत सेवक या आंगनबाड़ी सेविका जैसे चिह्नित पदधारकों की गारंटी के बाद उन्हें राशन वितरण किया जा सकेगा. विभाग में पदधारक के चयन पर निर्णय लिया जा रहा है. यह व्यवस्था खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में होनेवाली गड़बड़ी रोकने के लिए तैयार की है.
ऑनलाइन हो जायेगा डाटा : बायोमीट्रिक सिस्टम लागू होने के बाद राशन दुकान का विवरण ऑनलाइन रहेगा. स्टॉक रजिस्टर व बेची गयी सामग्री का ब्योरा भी ऑनलाइन मिल सकेगा. विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्र की हर दुकान से बिकी सामग्री देख सकेंगे. इससे दुकान संचालक द्वारा हेरफेर की गुंजाइश खत्म हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें