17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजाता चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक स्कूल बसों का परिचालन बंद

नयी व्यवस्था. प्रशासन का निर्णय स्कूल प्रबंधनों को आदेश दिया गया है कि मुख्य पथों से हट कर स्कूल बसों का परिचालन सुनिश्चित करें. अभिभावकों को भी इस बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा गया है. रांची : सोमवार से सुजाता चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक स्कूल बसों का परिचालन पूरी तरह […]

नयी व्यवस्था. प्रशासन का निर्णय
स्कूल प्रबंधनों को आदेश दिया गया है कि मुख्य पथों से हट कर स्कूल बसों का परिचालन सुनिश्चित करें. अभिभावकों को भी इस बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा गया है.
रांची : सोमवार से सुजाता चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक स्कूल बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. ईद की समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. ईद को लेकर भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होने की आशंका है. यह निर्णय शनिवार को एडीएम गिरिजा शंकर प्रसाद की ओर से बुलायी गयी बैठक में लिया गया. इस निर्णय से शहर के 55 निजी स्कूलों के बच्चे प्रभावित होंगे.
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने शहर के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को ई-मेल व फोन के जरिये सूचना दे दी है.
यह बैठक डीसी मनोज कुमार के निर्देश के आलोक में बुलायी गयी थी. स्कूल प्रबंधनों को आदेश दिया गया है कि मुख्य पथों से हट कर स्कूल बसों का परिचालन सुनिश्चित करें. संबंधित मार्गों के बस पड़ाव पर उतरने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी इस बारे में जानकारी सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों व उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
एडीएम गिरिजाशंकर प्रसाद ने कहा है कि जो बच्चे राजेंद्र चौक के आसपास के इलाकों से आते हैं, उन्हें उनके अभिभावक वहीं से ले लें. इस बारे में भी स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से अभिभावकों को सूचना दे दें. बैठक में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान, सीओ शहर अंचल धनंजय कुमार व नगर निगम के सिटी मैनेजर संदीप कुमार मौजूद थे.
कांटा टोली, बहू बाजार के लिए सुजाता से दायीं ओर टर्न ले लें
स्कूल प्रबंधनों को यह भी सूचना दी गयी है कि कांटाटोली, बहूबाजार आदि इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए सुजाता चौक से दायीं ओर रास्ता खुला है. स्कूली बस इन इलाकों के लिए सुजाता चौक से दायीं ओर परिचालन कर सकते हैं.
अभिभावकों को सूचना दें
सुजाता चाैक से मेन रोड वाले इलाके के बच्चों के लिए अभिभावकों को सुविधा अनुसार सूचना दे दें कि वे लोग अपने बच्चों को कहां से ले लें. इस संबंध में जिला परिवहनपदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने सभी स्कूलों को सूचित किया है.
बाइलेन की साफ-सफाई शुरू
ईद को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. ईद का बाजार डेली मार्केट थाना के सामने खाली जमीन व डेली मार्केट के पास टैक्सी स्टैंड में लगाया जायेगा. एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजाशंकर प्रसाद ने कहा कि मेन रोड में यातायात परिचालन बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जायेगा.
जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि पर्व को लेकर सहयोग करें. यह व्यवस्था तीन जुलाई से ईद की समाप्ति तक रहेगी. बैठक में मौजूद नगर निगम के सिटी मैनेजर संदीप कुमार को एडीएम ने निर्देश दिया कि बाइलेन की साफ-सफाई कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें