25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षा समिति की बैठक में हुआ निर्णय, 142 स्कूलों का होगा जिलास्तर पर विलय

रांची:रांची जिला के 142 प्राथमिक विद्यालयों का विलय होगा. यह वैसे विद्यालय हैं, जहां बच्चों की संख्या कम है. जिलास्तरीय प्राथमिक शिक्षा समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया. ये सभी सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूल हैं. डीसी मनोज कुमार ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के अनुसार प्रत्येक […]

रांची:रांची जिला के 142 प्राथमिक विद्यालयों का विलय होगा. यह वैसे विद्यालय हैं, जहां बच्चों की संख्या कम है. जिलास्तरीय प्राथमिक शिक्षा समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया. ये सभी सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूल हैं.
डीसी मनोज कुमार ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के अनुसार प्रत्येक एक किमी में एक स्कूल अनिवार्य हैं. परंतु कई जगहों पर प्रत्येक किमी के अंतराल में दो स्कूल हैं. इनमें एक स्कूल में 20 से 25 विद्यार्थी ही हैं. जहां कम विद्यार्थी हैं, वहांं के बच्चों व शिक्षकों का दूसरे स्कूल में विलय होगा.
उन्होंने बताया कि फिलहाल 142 स्कूलों की पहचान कर ली गयी है. इनमें कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जो किराये के भवन में चल रहे हैं. बैठक में स्कूल की स्थिति, बच्चों की स्थिति व शिक्षकों की संख्या पर विस्तार से चर्चा हुई. इस अवसर पर सिल्ली विधायक अमित महतो, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन समेत जिला शिक्षा कार्यालय के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें