ऐसे में पेयजल और स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल हटिया की ओर से यांत्रिकी (मैकेनिकल) प्रमंडल को प्रतिकूल परिस्थिति में तैयार रहने को कहा गया है. यांत्रिकी प्रमंडल की मदद से डैम के डेड स्टोरेज से सेक्शन प्वाइंट तक पानी खींच कर लाया जायेगा, ताकि शहर में जलापूर्ति हो सके.
गौरतलब है कि अनियमित बारिश की वजह से हटिया डैम सूखने की कगार पर पहुंच गया है. डैम के वाच टावर में बने सेक्शन प्वाइंट के अंतिम हिस्से से ढाई फीट पानी अधिक है. वाच टावर में तीन सेक्शन प्वाइंट है, जो 12, 24 और 36 फीट में बना हुआ है. सेक्शन प्वाइंट से कम पानी होने पर फिल्टरेशन प्लांट तक पानी पहुंचाने का सिस्टम ही फेल हो जायेगा. अभी सिर्फ अंतिम सेक्शन प्वाइंट से 2.50 फीट पानी अधिक है, जो कभी भी कम हो सकता है. इसलिए यांत्रिकी प्रमंडल को तैयार रहने को कहा गया है. विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि वर्तमान परिस्थिति में 10 दिनों तक और जलापूर्ति की जा सकेगी.