28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट़: हटिया डैम सूखने की कगार पर, डैम में सिर्फ 10 दिन का पानी

रांची: बारिश नहीं होने से राजधानी के हटिया डैम की स्थिति दयनीय हो गयी है. डैम में मात्र 2.8 फीट ही पानी बचा है. ऐसा पहली बार हुआ कि डैम का जल स्तर तीन फीट से कम हुआ है. डेड स्टोरेज में भी 10 दिन का ही पानी बचा है. ऐसे में पेयजल और स्वच्छता […]

रांची: बारिश नहीं होने से राजधानी के हटिया डैम की स्थिति दयनीय हो गयी है. डैम में मात्र 2.8 फीट ही पानी बचा है. ऐसा पहली बार हुआ कि डैम का जल स्तर तीन फीट से कम हुआ है. डेड स्टोरेज में भी 10 दिन का ही पानी बचा है.

ऐसे में पेयजल और स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल हटिया की ओर से यांत्रिकी (मैकेनिकल) प्रमंडल को प्रतिकूल परिस्थिति में तैयार रहने को कहा गया है. यांत्रिकी प्रमंडल की मदद से डैम के डेड स्टोरेज से सेक्शन प्वाइंट तक पानी खींच कर लाया जायेगा, ताकि शहर में जलापूर्ति हो सके.


गौरतलब है कि अनियमित बारिश की वजह से हटिया डैम सूखने की कगार पर पहुंच गया है. डैम के वाच टावर में बने सेक्शन प्वाइंट के अंतिम हिस्से से ढाई फीट पानी अधिक है. वाच टावर में तीन सेक्शन प्वाइंट है, जो 12, 24 और 36 फीट में बना हुआ है. सेक्शन प्वाइंट से कम पानी होने पर फिल्टरेशन प्लांट तक पानी पहुंचाने का सिस्टम ही फेल हो जायेगा. अभी सिर्फ अंतिम सेक्शन प्वाइंट से 2.50 फीट पानी अधिक है, जो कभी भी कम हो सकता है. इसलिए यांत्रिकी प्रमंडल को तैयार रहने को कहा गया है. विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि वर्तमान परिस्थिति में 10 दिनों तक और जलापूर्ति की जा सकेगी.
पहली बार डैम में पानी का स्तर इतना कम हुआ है. 48 वर्ग किलोमीटर में फैले इस डैम में पानी का भंडारण मुख्यत: बारिश से ही होता है. इस बार माॅनसून की देरी से स्थिति बिगड़ी है. इस पर हमारी निगाहें हैं.
केके वर्मा, कार्यपालक अभियंता, हटिया डिविजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें