24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई

रांची:सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को सीसीएल परिवार की ओर से विदाई दी गयी. मुख्यालय के कोयला कक्ष में आयोजित सादे समारोह में सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारियों-कर्मचारियों सुमित घोष (मुख्य महाप्रबंधक खनन), एनसी मांझी (महाप्रबंधक खनन), शंभु नाथ चंदा (कार्यालय अधीक्षक), निर्मल कुमार घोष (वरीय निजी सहायक), प्रणव रॉय (वरीय केमिस्ट), दिनेश […]

रांची:सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को सीसीएल परिवार की ओर से विदाई दी गयी. मुख्यालय के कोयला कक्ष में आयोजित सादे समारोह में सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारियों-कर्मचारियों सुमित घोष (मुख्य महाप्रबंधक खनन), एनसी मांझी (महाप्रबंधक खनन), शंभु नाथ चंदा (कार्यालय अधीक्षक), निर्मल कुमार घोष (वरीय निजी सहायक), प्रणव रॉय (वरीय केमिस्ट), दिनेश कुमार वर्मा (सहायक सुपरवाइजर), मो इदरीस अंसारी ( हेड वाइंडर) हरविंदर सिंह, कौशल्या देवी, बिरसा मुंडा तथा केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर के एस लकड़ा, रेखा देवी, बालदेव राम मिर्धा व अन्य सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इससे पहले सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) पीके तिवारी ने सेवानिवृत्त सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कंपनी की तरक्की में आप सभी का विशेष योगदान रहा है.

निदेशक(कार्मिक) अारएस महापात्र ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्प गुच्छ , शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र व सेवाकाल प्रमाण पत्र, ग्रेच्यूटी चेक, सीएमपीएफ चेक संख्या, पेंशन के कागजात, धार्मिक किताबें तथा मेडिकल कार्ड प्रदान किया. गौरतलब है कि जून माह में सीसीएल के कुल 130 कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें