उन्होंने बताया कि सुबह 7.45 बजे सीए छात्रों द्वारा गो ग्रीन रैली व रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. रैली फिरायालाल से मुक्ति शरण लेन स्थित आइसीएआइ कार्यालय तक जायेगी. सुबह 9.30 बजे झंडा फहराया जायेगा. झंडोत्तोलन के बाद रिम्स के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा.
लालपुर में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. अंत में स्टूडेंट्स व सदस्यों द्वारा खेले गये बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. वहीं तीन जुलाई को खूंटी के अंबाटोली में 55 परिवाराें के बीच कपड़ा सहित स्टडी किट का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर महेंद्र जैन, मनीष बियानी आदि उपस्थित थे.