13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की टीम ने रिम्स के विभागों का किया निरीक्षण

रांची: रिम्स में कैंसर इंस्टीट्यूट खोले जाने को लेकर दिल्ली से आयी तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को रिम्स के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने रिम्स द्वारा भेजे गये प्रस्तावों के हिसाब से स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने इंस्टीट्यूट खोलने के लिए वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. सदस्यों ने एक्सरे, […]

रांची: रिम्स में कैंसर इंस्टीट्यूट खोले जाने को लेकर दिल्ली से आयी तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को रिम्स के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने रिम्स द्वारा भेजे गये प्रस्तावों के हिसाब से स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने इंस्टीट्यूट खोलने के लिए वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. सदस्यों ने एक्सरे, एमआरडी, पैथोलॉजी, गाइनी ओटी,डायग्नोस्टिक सेंटर आदि की जांच की. टीम के साथ कैंसर विंग के चिकित्सक डॉ अनूप कुमार, डॉ जाहिद, डॉ समीर टोप्पो आदि थे. निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटीज एवं कार्डियोवैस्कुलर डिजीज(एनपीसीडीसीएस) को देगी.
एनपीसीडीसीएस अगर टीम की रिपोर्ट से संतुष्ट होती है, तो कैंसर विंग का अपग्रेडेशन होगा. केंद्र सरकार कैंसर विंग को 120 करोड़ रुपये देगी. इस पैसे से उपकरण भी खरीदे जायेंगे. डॉ अनूप कुमार ने बताया कि रिम्स प्रबंधन द्वारा कैंसर के विभिन्न विंग के लिए चिकित्सक व मैन पावर की नियुक्ति का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है. केंद्रीय मदद से कैंसर विंग और मजबूत हो जायेगा.
मशीन खरीदने का प्रस्ताव प्रबंधन को दिया गया : स्त्री विभाग के अोटी के निरीक्षण के दौरान टीम ने स्त्री विभाग की विभागाध्यक्ष से कई जानकारी ली. विभागाध्यक्ष ने टीम को बताया कि हिस्टोस्कोपी व सिस्टोस्कोपी मशीन खरीदने का प्रस्ताव प्रबंधन को दिया गया है. उक्त मशीनें आने से कैंसर की स्क्रीनिंग व इलाज रिम्स में उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें