24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिवर्सिटी बिना संसाधन लागू न करे सीबीसीएस

रांची: विश्वविद्यालय बिना तैयारी व आवश्यक संसाधन के च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू न करे. इसे लागू करने के लिए पहले सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाये. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने यह निर्देश बुधवार को राज्य के विवि के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में दिया. बैठक में शामिल विवि के […]

रांची: विश्वविद्यालय बिना तैयारी व आवश्यक संसाधन के च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू न करे. इसे लागू करने के लिए पहले सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाये. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने यह निर्देश बुधवार को राज्य के विवि के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में दिया. बैठक में शामिल विवि के कुलपतियों ने भी इस पर सहमति जतायी. राज्य में फिलहाल विनोबा भावे विवि में सीबीसीएस सिस्टम लागू है. रांची विवि व कोल्हान विवि में भी इसे लागू करने की तैयारी चल रही है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विवि में सीबीसीएस सिस्टम लागू करने से पूर्व विद्यार्थियों, प्राचार्यों व शिक्षकों से बात की जायेगी. उनका पक्ष सुना जायेगा. इसके लिए सरकार अलग-अलग विवि के शिक्षकों व विद्यार्थियों से बात करेगी. विवि में शिक्षकों के लगभग 1800 पद रिक्त हैं. शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों में प्रयोगशाला, पुस्तकालय की स्थिति बेहतर करने को कहा. इसके लिए सरकार की ओर से जो राशि दी गयी है, उसका उपयोग किया जाये. मंत्री ने कहा कि आवश्यकता अनुसार और राशि उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में मॉडल कॉलेज, महिला कॉलेज, दो शिफ्ट में पढ़ाई की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय, कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, नीलाबंर -पीतांबर विवि के कुलपति डॉ एएन ओझा, विनोबा भावे विवि कुलपति डॉ गुरमित सिंह आदि मौजूद थे.
विवि जल्द जमा करे उपयोगिता प्रमाण पत्र
विवि को पिछले वित्तीय वर्ष में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द जमा करने को कहा गया. विवि को आवश्यकता अनुरूप विकास की योजनाओं के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया. विवि में शिक्षकों की नियुक्ति शुरू करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिया. विवि में वैसे शिक्षकेतर कर्मचारी जो स्वीकृत पद पर कार्यरत हैं, उनका वेतन निर्धारण जल्द करने को कहा गया. शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया कि विवि स्वीकृत पद के अनुरूप ही गेस्ट फेक्लटी रखे. शिक्षकों की संख्या स्वीकृत पद से अधिक नहीं हो. बैठक में निर्णय लिया गया कि गेस्ट फेक्लटी के लिए प्रति कक्षा मानदेय का निर्धारण सरकार के स्तर से किया जायेगा. इसके लिए राशि निर्धारण जल्द किया जायेगी. गेस्ट फेक्लटी की भी योग्यता यूजीसी के मापदंड के अनुरूप हो.
क्या है सीबीसीएस
सीबीसीएस के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर विद्यार्थी को अपने इच्छा अनुरूप अपने संकाय के अलावा दूसरे संकाय के विषय को भी पढ़ने की सुविधा मिलती है. बीच में विवि छोड़ने से दूसरे विवि में जाने पर उनका क्रेडिट ट्रांसफर किया जा सकता है. यूजीसी ने इसे देश भर विवि को लागू करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें