12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल व दाल समेत सरसों तेल भी महंगा

रांची: खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है. 10-15 दिनों में एक बार फिर चावल, दाल समेत सरसों तेल की कीमतों में तेजी आयी है. थोक भाव में चावल की कीमतों में 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चना दाल आठ से 10 रुपये प्रति किलो महंगा […]

रांची: खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है. 10-15 दिनों में एक बार फिर चावल, दाल समेत सरसों तेल की कीमतों में तेजी आयी है. थोक भाव में चावल की कीमतों में 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चना दाल आठ से 10 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है. थोक व्यापारियों का कहना है कि पैदावार कम होने के कारण कीमतों में वृद्धि हो रही है.
70 से 76 रुपये पहुंचा चना : 15 दिन पहले मसूर दाल 74 रुपये प्रति किलो बिक रहा था़ अब यह 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं चना 70 रुपये से बढ़ कर 76 रुपये प्रति किलो हो गया है. उड़द दाल 140 रुपये से बढ़ कर 150 रुपये व अरहर दाल 125 रुपये से बढ़ कर 130-140 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. काबुली चना (छोटा दाना) 88 रुपये से बढ़ कर 94 रुपये और काबुली चना (बड़ा दाना) 92 रुपये से बढ़ कर 98 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मोहल्लों के अनुसार इन खाद्य सामग्रियों की कीमतों में पांच-सात रुपये का अंतर आ सकता है.
सरसों तेल में छह रुपये की तेजी
सरसों तेल में भी तेजी आयी है. 15 दिन पहले सलोनी सरसों तेल 104 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था़ अब यह 110 रुपये लीटर बिक रहा है. इसी प्रकार इंजन सरसों तेल 109 रुपये से बढ़ कर 115 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें