रांची : डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू की है़ चौक के चारों ओर रोड के मार्किंग पर कोण (डेलिगनेटर) लगाया गया है़ उसके बाद ही वाहन पार्क करने को कहा गया है. निर्धारित स्थान पर वाहन नहीं लगाने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा़ चौक पर […]
रांची : डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू की है़ चौक के चारों ओर रोड के मार्किंग पर कोण (डेलिगनेटर) लगाया गया है़ उसके बाद ही वाहन पार्क करने को कहा गया है. निर्धारित स्थान पर वाहन नहीं लगाने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा़ चौक पर इससे संबंधित बैनर भी लगाया गया है़
नयी व्यवस्था का मुआयना करने मंगलवार को ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे भी पहुंचे़ डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वे प्रतिदिन एक-एक चौक पर दिन भर समय देंगे़.
ट्रैफिक व्यवस्था मेें सुधार लाने के लिए जनता का सहयोग भी अपेक्षित है़ उन्होंने कहा कि जैसे ही ट्रैफिक पुलिस थोड़ी देर के लिए चौक से हटती है, लोग चौक के किनारे कार, ऑटो आदि लगा देते है़ं लोग ट्रैफिक पुलिस के न रहने पर भी सिविक सेंस का पालन करते हुए वाहन निर्धारित स्थान पर ही लगायें, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके़