14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस से उत्पादन शुरू, आपूर्ति में थोड़ा सुधार

रांची: पिछले कई दिनों से बंद पतरातू की 10 नंबर यूनिट से सोमवार को उत्पादन शुरू हो गया. इस यूनिट से 75 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है. इससे राज्य में बिजली उत्पादन की स्थिति में थोड़ी सुधार हुई है. पिछले एक महीने से अधिक समय से बंद तेनुघाट की दो नंबर यूनिट से भी […]

रांची: पिछले कई दिनों से बंद पतरातू की 10 नंबर यूनिट से सोमवार को उत्पादन शुरू हो गया. इस यूनिट से 75 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है. इससे राज्य में बिजली उत्पादन की स्थिति में थोड़ी सुधार हुई है.

पिछले एक महीने से अधिक समय से बंद तेनुघाट की दो नंबर यूनिट से भी बिजली का उत्पादन किया. इस यूनिट से सोमवार को 115 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस यूनिट का सफल परीक्षण कर सोमवार रात आठ बजे बंद कर दिया गया. एक-दो दिन में ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस यूनिट से बिजली का नियमित उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा.तेनुघाट-बिहारशरीफ लाइन में खराबी आने के कारण उक्त लाइन से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. एक ही लाइन रहने के कारण लोड अधिक हो गया है.

इससे दोनों यूनिट को एक साथ चलाना संभव नहीं हो पा रहा है. तब इसे बंद किया गया. तेनुघाट की एक नंबर यूनिट से 74 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. एक नंबर यूनिट से देर रात उत्पादन में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. डीपीपी से नौ मेगावाट व इनलैंड पावर से 53 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. सेंट्रल सेक्टर से 291 मेगावाट बिजली ली जा रही है. एपीएनआरएल से 219 मेगावाट व एसइआर से 33 मेगावाट बिजली ली गयी. इससे राज्य में सभी जगहों पर सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

ट्रांसफर में खराबी, आपूर्ति प्रभावित : कुसई सब स्टेशन के डोरंडा फीडर से जैप-वन स्थित मसाला चक्की ट्रांसफर में खराबी आ जाने के कारण सुबह छह बजे से 7.15 बजे तक और शाम को 5.30 से 5.45 बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. इसके अलावा विभिन्न इलाकों में स्थानीय खराबी को दूर करने और अन्य कारणों से बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर प्रभावित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें