पिछले एक महीने से अधिक समय से बंद तेनुघाट की दो नंबर यूनिट से भी बिजली का उत्पादन किया. इस यूनिट से सोमवार को 115 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस यूनिट का सफल परीक्षण कर सोमवार रात आठ बजे बंद कर दिया गया. एक-दो दिन में ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस यूनिट से बिजली का नियमित उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा.तेनुघाट-बिहारशरीफ लाइन में खराबी आने के कारण उक्त लाइन से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. एक ही लाइन रहने के कारण लोड अधिक हो गया है.
इससे दोनों यूनिट को एक साथ चलाना संभव नहीं हो पा रहा है. तब इसे बंद किया गया. तेनुघाट की एक नंबर यूनिट से 74 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. एक नंबर यूनिट से देर रात उत्पादन में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. डीपीपी से नौ मेगावाट व इनलैंड पावर से 53 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. सेंट्रल सेक्टर से 291 मेगावाट बिजली ली जा रही है. एपीएनआरएल से 219 मेगावाट व एसइआर से 33 मेगावाट बिजली ली गयी. इससे राज्य में सभी जगहों पर सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.