गौरतलब है कि प्रभात खबर ने स्टेंट के नाम पर अस्पतालों द्वारा मनमाना पैसा वसूलने से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
Advertisement
रिम्स में अब 45 हजार में लगाया जाने लगा स्टेंट
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब 45 हजार रुपये में स्टेंट लगने लगा है. मरीजों को स्टेंट के लिए पहले 90 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे. रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में पिछले एक सप्ताह में तीन मरीजों को 45-45 हजार रुपये में स्टेंट लगाया गया. मंगलवार को एक और मरीज […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब 45 हजार रुपये में स्टेंट लगने लगा है. मरीजों को स्टेंट के लिए पहले 90 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे. रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में पिछले एक सप्ताह में तीन मरीजों को 45-45 हजार रुपये में स्टेंट लगाया गया. मंगलवार को एक और मरीज को सस्ती दर पर स्टेंट लगाया जायेगा. जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्टेंट की कीमत कम हाेने से कंपनी सस्ती दर पर स्टेंट उपलब्ध करा रही है.
और सस्ता होगा स्टेंट
जानकारों की मानें तो बाजार में प्रतिस्पर्धा होने के कारण स्टेंट की कीमत में और भी कमी होने की संभावना है. कंपनी अपना मुनाफा कम कर हर मरीजों तक अपना ब्रांड पहुंचाना चाहती है.
रिम्स उपलब्ध करायेगा
रिम्स प्रबंधन भी सस्ती दर पर मरीजों को स्टेंट उपलब्ध करायेगा. रिम्स प्रबंधन व स्टेंट बनानेवाली एक कंपनी के बीच बातचीत चल रही है. कंपनी ने रिम्स को सस्ती दर पर बेहतर स्टेंट देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद मरीजों को इससे भी कम कीमत पर स्टेंट उपलब्ध हो सकता है. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने एम्स के रेट ऑफ काॅन्ट्रैक्ट को अपनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement