रांची : भाजपा हमेशा राष्ट्र की राजनीति करती है. लालू प्रसाद और मुलायम सिंह की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति नहीं करती है. कांग्रेस हम से पांच साल का हिसाब मांगती है.
लेकिन, वह 65 वर्षों का हिसाब देने को तैयार नहीं है. उक्त बातें भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मधुपुर के कुंडु बंगला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि बीते 65 वर्षो में देश में जो नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने दो साल में कर दिखाया. 50-60 योजनाएं गरीब के हित में सरकार चला रही है. मोदी देश के पीएम है किसी पार्टी के नहीं. उन्होंने भारत को फिर से विश्व गुरु का सम्मान दिलाया.