Advertisement
दोषियों को मिले सजा, निर्दोषों पर न हो कार्रवाई
नेवरी घटना. माहौल शांत हुआ, तो हुई शांति समिति की बैठक, लोगों ने की मांग लोगों ने भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न होने देने का लिया संकल्प रांची : नेवरी में 20 जून को हुई घटना के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन निर्दोष लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. ये मांग रविवार […]
नेवरी घटना. माहौल शांत हुआ, तो हुई शांति समिति की बैठक, लोगों ने की मांग
लोगों ने भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न होने देने का लिया संकल्प
रांची : नेवरी में 20 जून को हुई घटना के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन निर्दोष लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. ये मांग रविवार को बीआइटी ओपी में हुई शांति समिति की बैठक में शामिल लोगों ने उठायी है.
नेवरी में जमीन कारोबारी और ईंट भट्ठा के मालिक मो नसीम की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पिपरा चौड़ा गांव में भारी उत्पात और आगजनी की थी. माहौल शांत होने के बाद शांति समिति की बैठक हुई. बैठक शाम चार से 6़ 15 बजे तक चली. इसमें मृतक के भाई हसीम अंसारी सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में घटना के बाद हुए तांडव का पुरजोर विरोध किया. साथ ही संकल्प लिया कि भविष्य में वे संयम बरतेंगे और घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे.
बैठक में बीआइटी मेसरा ओपी प्रभारी पप्पू शर्मा, झामुमो नेता प्रेमचंद महतो, केदल गांव की मुखिया सोहाद्री देवी, नेवरी की मुखिया शांति देवी, मेसरा पूर्वी पंचायत सदस्य मालती देवी, मेसरा पूर्वी पंचायत मुखिया सालेन सुवर्णो, कांके प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुदेश उरांव, चुट्टू के मुखिया सोमनाथ उरांव, मुखिया गंगा करमाली, समीउल्लाह, मुसलिम अंसारी, विनित उपाध्याय, महादेव करमाली, आजम अंसारी, कल्लू खान, भगवान शेखर, सत्येंद्र सिंह, कयूब अंसारी सहित बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांव के काफी लोग शामिल हुए.
ये है मामला : 20 जून शाम सात बजे मो नसीम की गला काट कर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने नेवरी के पिपरा चौड़ा गांव में आगजनी और लूटपाट की थी. इसके अलावा प्रेस छायाकारों पर भी हमला कर दो छायाकारों का कैमरा तोड़ दिया था.
छापामारी जारी : मो नसीम की हत्या का आरोपी मो जाकिर, हत्या करनेवाले मो सज्जू खान उसका साथ देनेवाला मो जाकिर, मो माईन व एक अन्य की भी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बीआइटी मेसरा ओपी पुलिस के साथ बरियातू, ओरझांझी, सदर थाना की पुलिस लगी हुई है. पूरे मामले की मॉनिटरिंग सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं. नेवरी में पुलिस की तैनाती की गयी है और गश्त तेज कर दी गयी है़
नेवरी में पुलिस तैनात, सदर डीएसपी कर रहे हैं पूरे मामले की निगरानी
समाजसेवियों ने नेवरी में बरतन, चूल्हा व दवाइयां बांटी
नेवरी गांव में 17 प्रभावित परिवारों के बीच युनाइट एंड सपोर्ट संगठन के समाजसेवियों ने बरतन, चूल्हा और बीमार लोगों के बीच दवाइयां वितरित की़ संगठन के संचालक मगफूर अहमद सहित अन्य सदस्य ने गांव का दौरा किया, तो उन्हें पता चला कि गांव के 17 लोगों के घरों के सभी सामान जला दिये गये हैं.
उनके पास खाने बनाने के लिए अनाज तो था, लेकिन बरतन नहीं थे़ नेवरी के दुकान से ही 17 परिवार के लिए बरतन सेट, चूल्हा खरीद कर उन्हें सौंप दिया गया, साथ ही 300 रुपये भी उन्हें दिये गये़
नेवरी में पीड़ित परिवारों से मिले सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय रविवार को नेवरी के पिपराचौड़ा गांव में आगजनी व लूटपाट के शिकार पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने लोगों को धैर्य से रहने की बात कही. उन्होंने नसीम हत्याकांड के मुख्य आरोपी जाकिर हुसैन की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग की. उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने का आग्रह किया. मौके पर अनवर अहमद अंसारी, गौरीशंकर मुंडा, रंजीत टोप्पो, मदन महतो, गुलजार समेत अन्य मौजूद थे.
दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो : रांची. केदल पंचायत के पूर्व मुखिया मनेश महतो के नेतृत्व में पंचायत के लोगों ने रविवार को नेवरी के पिपराचौड़ा गांव का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने घटना के पीड़ित लोगों से मुलाकात की. दोषी लोगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. उनके साथ केदल पंचायत के पूर्व मुखिया लखिंद्र पाहन, सरपंच गणेश्वर नारायण, मनेश महतो, राजेश महतो, संतोष महतो, चुन्नी लाल, जगत मुंडा, अशोक महतो समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement