25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी का आरोप गलत साबित हो, तो उसे भी सजा दे कोर्ट

रांची : सेव फैमिली इनिशिएटिव ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री व कानून मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि दहेज व घरेलू हिंसा अधिनियम 2006 के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह प्रावधान जरूरी है कि आरोप झूठा साबित होने पर फैसले के समय ही अदालत पत्नी को सजा दे़ आइपीसी की […]

रांची : सेव फैमिली इनिशिएटिव ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री व कानून मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि दहेज व घरेलू हिंसा अधिनियम 2006 के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह प्रावधान जरूरी है कि आरोप झूठा साबित होने पर फैसले के समय ही अदालत पत्नी को सजा दे़
आइपीसी की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज होने पर पति द्वारा अग्रिम जमानत की याचिका को अदालत रूटीन आधार पर खारिज न करे, बल्कि याचिका की मेरिट पर निर्णय ले़ पत्नी को तभी भरण-पोषण दिया जाये, जब दहेज प्रताड़ना का आरोप अदालत में साबित हो जाये़
रविवार को कांटाटोली स्थित प्रधान कार्यालय में हुई बैठक में 200 पत्नी पीड़ित शामिल हुए़ इसमें झारखंड पुलिस द्वारा दहेज प्रताड़ना के आरोप में राजस्थान के अलवर से पति की बहन को कमर में रस्सी बांध कर लाने की घटना की भर्त्सना की गयी व सरकार से मांग की गयी कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये़ बैठक में प्रो गंगा प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार पांडेय, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, मनोज कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, चंद्रकांता शर्मा, रंधीर जायसवाल, रमेश पाठक, समीर कुमार झा, राजेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें