Advertisement
यहां पढ़ने नहीं, बैठने के लिए होती है मारामारी
रामलखन सिंह यादव हाइस्कूल में 500 बच्चों के लिए मात्र पांच कमरे रांची : रामलखन सिंह यादव हाइस्कूल कोकर में बच्चों के लिए स्कूल में पढ़ना नहीं, बल्कि बैठना बड़ी चुनौती है. यहां बैठने की जगह मिलना विद्यार्थियों के लिए बड़ी बात है. स्कूल में कक्षा छह से दस तक 517 विद्यार्थी नामांकित है. विद्यालय […]
रामलखन सिंह यादव हाइस्कूल में 500 बच्चों के लिए मात्र पांच कमरे
रांची : रामलखन सिंह यादव हाइस्कूल कोकर में बच्चों के लिए स्कूल में पढ़ना नहीं, बल्कि बैठना बड़ी चुनौती है. यहां बैठने की जगह मिलना विद्यार्थियों के लिए बड़ी बात है. स्कूल में कक्षा छह से दस तक 517 विद्यार्थी नामांकित है. विद्यालय भवन जर्जर हो चुका है. छत का प्लास्टर गिरते रहता है.
विद्यालय में कुल आठ कमरा है, जिसमें से एक प्राचार्य रूम, एक स्टाफ रूम तथा एक कमरे में पुराना बेंच-डेस्क रखा हुआ है. 500 विद्यार्थियों के बैठने के लिए मात्र पांच कक्षाएं हैं. कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों को बेंच के बीच में दरी बिछा कर बैठना पड़ता है.
शिक्षक की कुरसी के अगल-बगल भी बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते हैं. एक बेंच पर पांच विद्यार्थी बैठते हैं, जिससे उन्हें लिखने में परेशानी होती है. विद्यालय की स्थिति की जानकारी कई बार विभागीय पदाधिकारी को दी गयी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जगह की कमी के कारण विद्यालय प्रबंधन नामांकन लेने से कतरा रहा है.
विद्यालय में नहीं है गणित के शिक्षक
विद्यालय में वर्ष 2013 से गणित के शिक्षक नहीं है. इस कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणित की कक्षा लेते हैं. मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष 74 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 56 विद्यार्थी पास हुए. विद्यालय की स्थापना 1974 में हुई थी. विद्यालय के प्रयोगशाला की स्थिति भी ठीक नहीं है. कमरे के अभाव में एक साथ 70 से 80 बच्चे बैठते हैं.
विद्यालय एक नजर में
नाम : रामलखन सिंह यादव हाइस्कूल कोकर
स्थापना : 1974
कुल नामांकित बच्चे : 500
औसत उपस्थिति : 400
शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद: 10
कार्यरत शिक्षक : नौ
पेयजल : चापानल व सप्लाइ वाटर
शौचालय : है
बिजली : है
कंप्यूटर : नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement