Advertisement
कलीसिया चलाने में सभा की भूमिका अहम : विशप बिलुंग
रांची महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा की आमसभा रांची : रांची महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा की आमसभा रविवार को संत जाेसफ क्लब में हुई. मौके पर बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि कलीसिया को चलाने में कैथोलिक सभा की महत्वपूर्ण भूमिका है़ इसके सदस्यों को पवित्र आत्मा की अगुवाई में समाज के कल्याण के लिए काम करना है़ […]
रांची महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा की आमसभा
रांची : रांची महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा की आमसभा रविवार को संत जाेसफ क्लब में हुई. मौके पर बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि कलीसिया को चलाने में कैथोलिक सभा की महत्वपूर्ण भूमिका है़ इसके सदस्यों को पवित्र आत्मा की अगुवाई में समाज के कल्याण के लिए काम करना है़
आदिवासियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा : आमसभा में रांची, उलातू, दिघिया, मांडर व लोहरदगा विकारिएट के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस अवसर पर आदिवासियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई़ खूंटी से आये बिशु मुंडा ने कहा कि वर्तमान स्थानीयता नीति आदिवासियों को जड़ से उखाड़ देगी़ इसमें खतियान की बात है, तो कट ऑफ डेट नहीं है़
झारखंड में पदास्थापित सभी पदाधिकारियों-कर्मचारियों व उनके परिवार वालों को झारखंडी घोषित करना गलत है़ झारखंड के लाखों आदिवासी असम व अन्य जगहों पर 150 व अधिक वर्ष से रहे रहे हैं, पर वहां उन्हें स्थानीय का दर्जा नहीं मिला है़ हमें ही दरकिनार करने की साजिश हाे रही है़
एल डिफोंस सहित कई वक्ताओं ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट, पी-पेसा कानून, विलकिंसन रूल, सुप्रीम कोर्ट का समता निर्णय, वनाधिकार कानून सहित कई विषयों पर जानकारी दी़ कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुजूर ने किया़ आमसभा में फादर थियोडोर टोप्पो, अलबिनुस तिग्गा, रेमिस एक्का, राजू वीरेंद्र कुजूर, एलेक्जेंडर मिंज, थॉमस तिग्गा, जॉर्ज मिंज, देवनीस तिग्गा, विलियम बाअ: व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement