रांची: हाइकोर्ट में सोमवार को बीएसआइडीसी कर्मियों के बकाये भुगतान को लेकर दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस आर भानुमति व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए बीएसआइडीसी को निर्देश दिया कि 24 जनवरी तक 1263 कर्मियों की सूची सौंप दी जाये.
उक्त सूची में कर्मी का नाम, पदनाम, कितना वेतन मिलता है और जमा 7.50 करोड़ रुपये में से कितने माह के वेतन का भुगतान किया जा सकता है, उसका विस्तृत विवरण दिया जाये. बीएसआइडीसी से जवाब-तलब करते हुए खंडपीठ ने पूछा कि किस तरीके से पैसे का भुगतान किया जायेगा और कर्मियों की पहचान कौन करेगा.
जवाब दाखिल किया जाये. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता हिमांशु कुमार मेहता ने पैरवी की.