24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का भविष्य सुनहरा प्राथमिकता तय करनी होगी

उदघोष. एटीआइ में विचार गोष्ठी, बोले गोपाल सिंह रांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि झारखंड का भविष्य सुनहरा है. यहां पर प्राकृतिक संपदा का भंडार है. प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. झारखंड की प्रतिभाएं आज देश में राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं. यहां पर उद्योगों की जरूरत से ज्यादा […]

उदघोष. एटीआइ में विचार गोष्ठी, बोले गोपाल सिंह
रांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि झारखंड का भविष्य सुनहरा है. यहां पर प्राकृतिक संपदा का भंडार है. प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. झारखंड की प्रतिभाएं आज देश में राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं. यहां पर उद्योगों की जरूरत से ज्यादा संतुलित मात्रा में खनिज पदार्थ हैं.
विकास का मॉडल कैसा हो, इसके लिए प्राथमिकता तय करने की जरूरत है. श्री सिंह सामाजिक संस्था उद्घोष की ओर से एटीआइ सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विचार गोष्ठी का विषय था संपादकों की राय में झारखंड का भविष्य.
श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में 81 बिलियन टन कोयलेका रिजर्व है. यहां पर देश का 26 प्रतिशत कोयले का भंडार है, लेकिन उत्पादन क्षमता मात्र 5000 हजार मेगावाट है. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सिर्फ 11 बिलियन टन कोयले का भंडार है, लेकिन यहां पर 25 हजार मेगावाट उत्पादन की क्षमता है.
किसी भी राज्य का भविष्य विकास से जुड़ा होता है. विकास के कई आयाम हैं. ऐसे में हमें अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी. संस्था के संयोजक बिंदु भूषण दुबे ने कहा कि राज्य व समाज के विकास को लेकर संस्था कार्य कर रही है. यह मानव मूल्यों का सामाजिक दर्पण है. संस्था की ओर से आनेवाले समय में राज्य की ज्वलंत विषयों पर विचार गोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा.
इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्र के प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके अतीत और वर्तमान पर निर्भर करता है. यहां का अतीत गौरवशाली रहा है. ऐसे में झारखंड का भविष्य उज्जवल है. सिर्फ कोसने से राह नहीं निकलेगा, आम लोगों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ कर गलत काम का प्रतिकार करना होगा.
राजनीतिक प्रतिबद्धता बढ़ानी होगी. गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा, हरिनारायण सिंह, श्याम किशोर चौबे, शंभू चौधरी, अमरकांत ने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान कई लोग संस्था से जुड़े, इन्हें जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. मौके पर संस्था के महासचिव नीरज परिहार, अमरेंद्र सिंह, संजय सेठ, चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा, रामचंद्र नायक, उदय शंकर ओझा, सुष्मिता भारती समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें