24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट: अब आठ विमान खड़े हो सकेंगे, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बनेंगे तीन नये एप्रोन

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानों के पड़ाव के लिए तीन एप्रोन बनाये जायेंगे. एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम के अनुसार यह एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का हिस्सा है. तीनों एप्रोन का निर्माण अगले 25 वर्ष के एयर ट्रैफिक को ध्यान में रख कर किया जायेगा. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनुमति मिल गयी है. बिरसा […]

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानों के पड़ाव के लिए तीन एप्रोन बनाये जायेंगे. एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम के अनुसार यह एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का हिस्सा है. तीनों एप्रोन का निर्माण अगले 25 वर्ष के एयर ट्रैफिक को ध्यान में रख कर किया जायेगा. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनुमति मिल गयी है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में फिलहाल पांच एप्रोन हैं, जहां एक ही समय में विभिन्न एयरलाइंस के पांच विमान खड़े होते हैं. विस्तारीकरण के बाद एक साथ यहां आठ विमान खड़े हो सकेंगे. अनिल विक्रम के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के विमान के दायें-बायें कोई दूसरा विमान खड़ा नहीं हो सकता है. ऐसे में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रांची एयरपोर्ट पर आगमन के समय परेशानी होती है. तीन नये एप्रोन बनने से यह समस्या समाप्त हो जायेगी.
बढ़ी है विमानों की आवाजाही
अनिल विक्रम ने कहा कि पिछले तीन-चार माह में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन में वृद्धि हुई है. पहले जहां आठ फ्लाइट रांची से उड़ान भरती थीं, वहीं अब 11 फ्लाइट प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, पटना और कोलकाता के लिए उड़ान भर रही हैं. जूम इन एयरवेज ने भी रांची से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू करने की इच्छा जाहिर की है.
31 अगस्त तक बन जायेगी एटीसी बिल्डिंग
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर बन रही सातमंजिला एटीसी बिल्डिंग (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) 31 अगस्त तक तैयार हो जायेगी. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि बिल्डिंग का कार्य तय समय सीमा से पीछे चल रहा है. उन्होंने काॅन्ट्रेक्टर को 31 अगस्त तक बिल्डिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. इस बिल्डिंग में अत्याधुनिक मशीनें लगायी जा रही हैं. यहां पायलटों के लिए बैठक हॉल सहित अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी. मौजूद एटीसी बिल्डिंग से पूरा रनवे स्पष्ट रूप से दिखायी नहीं देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें