Advertisement
मेयर ने नगर आयुक्त को फिर भेजा शो कॉज
रांची: नगर निगम बोर्ड की बैठक में नये एजेंडे को स्वीकृत किये जाने को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने एक बार फिर से नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मेयर ने श्री कुमार से नोटिस का जवाब 23 जून तक मांगा है. ज्ञात हो कि मेयर ने पूर्व में भी […]
रांची: नगर निगम बोर्ड की बैठक में नये एजेंडे को स्वीकृत किये जाने को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने एक बार फिर से नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मेयर ने श्री कुमार से नोटिस का जवाब 23 जून तक मांगा है. ज्ञात हो कि मेयर ने पूर्व में भी नगर आयुक्त को नोटिस जारी कर 21 जून तक जवाब मांगा था, लेकिन नगर आयुक्त ने इसका जवाब मेयर को नहीं दिया था. मेयर ने इसके बाद दोबारा नगर आयुक्त को नोटिस जारी किया है. कहा गया है कि यदि जवाब नहीं मिला, तो मान लिया जायेगा की इस मामले में गड़बड़ी हुई है.
ज्ञात हो कि नगर निगम बोर्ड की बैठक 10 मई को हुई थी. इसमें मेयर ने 10 विषयों में से तीन को ही लाने की अनुमति दी थी, परंतु बैठक की कार्यवाही में बाकी के सात विषयों को भी स्वीकृत दिखाया गया था. इसके बाद मेयर ने निगम के अधिकारियों को नोटिस जारी किया था.
इन बिंदुओं पर मांगा जवाब
क्या आप स्वीकृत किये गये विषयों को बिना देखे ही हस्ताक्षर करते हैं
क्या अध्यक्ष की अनुमति के बिना अन्यान्य के मुद्दों को बोर्ड में लाकर पास किया जा सकता है
क्या नगर पालिका अधिनियम इसकी अनुमति देता है
क्या नगर निगम अधिनियम इसकी अनुमति देता है
क्या नगर निगम में टेंडर प्रक्रिया के होते हुए भी किसी एक एजेंसी या कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए बोर्ड में इस प्रस्ताव को पास कराया गया
क्या कार्यालय अधीक्षक यह नहीं जानते हैं कि अन्यान्य के विषयों को लाने के लिए अध्यक्ष की अनुमति जरूरी है
क्या कार्यालय अधीक्षक को यह नहीं मालूम कि बोर्ड में बिना पास किये गये विषयों को अस्वीकृत किया जाता है
क्या कार्यालय अधीक्षक नये हैं. क्या इस प्रक्रिया में नगरपालिका अधिनियम 2011 का उल्लंघन नहीं किया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement