राजधानी के एचआरडीसी में सभागार में आयोजित कंवेंशन में तय किया गया कि सरकार ने इसमें बदलाव नहीं किया तो जनआंदोलन चलाया जायेगा. सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा ने आरोप लगाया कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को शोषक वर्ग के पक्ष में बनाया गया. सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि इन दोनों मुद्दों को लेकर पूरे राज्य में व्यापक प्रचार किया जायेगा. इस मौके पर प्रफुल्ल लिंडा, प्रकाश टोप्पो, श्याम सुंदर महतो, मुकेश उरांवआदि ने विचार रखे. इसमें विभिन्न जिलों के करीब 120 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
स्थानीय नीति व एसपीटी एक्ट में संशोधन की मांग
रांची : झारखंड राज्य किसान सभा और आदिवासी अधिकार मंच के राज्य स्तरीय कंवेंशन में सीएटी और एसपीटी एक्ट में बदलाव का विरोध किया गया. स्थानीय नीति में संशोधन की मांग की गयी. राजधानी के एचआरडीसी में सभागार में आयोजित कंवेंशन में तय किया गया कि सरकार ने इसमें बदलाव नहीं किया तो जनआंदोलन चलाया […]
रांची : झारखंड राज्य किसान सभा और आदिवासी अधिकार मंच के राज्य स्तरीय कंवेंशन में सीएटी और एसपीटी एक्ट में बदलाव का विरोध किया गया. स्थानीय नीति में संशोधन की मांग की गयी.
राजधानी के एचआरडीसी में सभागार में आयोजित कंवेंशन में तय किया गया कि सरकार ने इसमें बदलाव नहीं किया तो जनआंदोलन चलाया जायेगा. सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा ने आरोप लगाया कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को शोषक वर्ग के पक्ष में बनाया गया. सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि इन दोनों मुद्दों को लेकर पूरे राज्य में व्यापक प्रचार किया जायेगा. इस मौके पर प्रफुल्ल लिंडा, प्रकाश टोप्पो, श्याम सुंदर महतो, मुकेश उरांवआदि ने विचार रखे. इसमें विभिन्न जिलों के करीब 120 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement