रांची: नगर निगम में सालों से लंबित नक्शे को लेकर झारखंड बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को अपर बाजार में हुई. इस दौरान सरकार से लंबित नक्शों का निबटारा शीघ्र कराने की मांग की गयी. बिल्डरों ने कहा कि निगम में नक्शा पास होने का काम डेढ़ साल से अटका है. इस कारण हमलोग बेरोजगार […]
रांची: नगर निगम में सालों से लंबित नक्शे को लेकर झारखंड बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को अपर बाजार में हुई. इस दौरान सरकार से लंबित नक्शों का निबटारा शीघ्र कराने की मांग की गयी. बिल्डरों ने कहा कि निगम में नक्शा पास होने का काम डेढ़ साल से अटका है. इस कारण हमलोग बेरोजगार हो गये हैं. कई लोग दूसरे धंधे में चले गये हैं या फिर अन्य राज्यों का रुख कर रहे हैं.
नक्शा स्वीकृत नहीं होने के कारण सीमेंट, छड़, ईंट, गिट्टी व बालू उद्योग भी पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसे में इन व्यवसाय से जुड़े मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
निगम में लंबित नक्शों के बारे में पहले भी कई बार सरकार को अवगत कराया गया है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. बैठक में प्रदीप अजमेरा, संजय सिन्हा, विकास जैन, अंचल किंगर, उज्ज्वल गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, दीपक अखोरी, संजीव कुमार, ओपी मिश्रा, दीपक सिन्हा, प्रेमसिंह गुरुंग, राजेश्वर आदि उपस्थित थे.