मुख्यमंत्री मंगलवार को रांची के कांके डैम स्थित पार्क में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष तथा उलगुलान पर आधारित ध्वनि एवं प्रकाश शो के उदघाटन के बाद विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में भगवान बिरसा मुंडा की सभी प्रतिमाओं को जंजीरों से मुक्त करने का फैसला लिया है. उनके जीवन संघर्ष पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया जा रहा है. सरकार प्रतिबद्धता के साथ भगवान बिरसा के प्रति सम्मान दिखाना वाला हर मुमकिन फैसले ले रही है.
Advertisement
बिरसा के प्रति सम्मान दिखानेवाले फैसले ले रही सरकार : मुख्यमंत्री
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भगवान बिरसा मुंडा ने शोषण और गरीबी से मुक्त समाज की अवधारणा के साथ उलगुलान का सूत्रपात किया था. उस संकल्प के प्रति सचेत रहना ही धरती आबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री मंगलवार को रांची के कांके डैम स्थित पार्क में भगवान बिरसा मुंडा के […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भगवान बिरसा मुंडा ने शोषण और गरीबी से मुक्त समाज की अवधारणा के साथ उलगुलान का सूत्रपात किया था. उस संकल्प के प्रति सचेत रहना ही धरती आबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
भगवान बिरसा के जीवन से रूबरू होंगे लोग
इसके पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिलापट्ट का अनावरण कर लाइट एंड साउंड शो का उदघाटन किया. शो का नाम ‘धरती आबा’ रखा गया है. मौके पर मीडिया से बात करते हुए भूमि सुधार, राजस्व, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से लोग मनोरंजन के साथ भगवान बिरसा के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेंगे.
सात और आठ बजे से चलेगा दो शो
कांके डैम पार्क में रोज दो बार भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष तथा उलगुलान पर आधारित ध्वनि एवं प्रकाश शो दिखाया जायेगा. शो की टाइमिंग शाम सात व आठ बजे से रखी गयी है. शो में प्रति व्यक्ति टिकट की दर 50 रुपये निर्धारित है. 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों काे टिकट नहीं लेना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement