जल कर नीति में घरेलू, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपयोग के लिए 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था करने का प्रावधान किया गया है. अधिनियम में कनेक्शन देने के लिए 15 दिन की समय सीमा निर्धारित की गयी है. प्रारंभिक स्तर पर डीलिंग अफसर को 48 घंटे के अंदर आवेदन का निष्पादन करना होगा. जूनियर इंजीनियर को चार दिनों के अंदर स्थल की जांच कर अपनी रिपोर्ट देनी होगी. सेक्शन हेड को 48 घंटों के अंदर रिपोर्ट आधार पर फाइल आगे बढ़ानी होगी. सहायक अभियंता 48 घंटों के अंदर रिपोर्ट की तकनीकी जांच करेंगे.
Advertisement
कैबिनेट: शहरों के लिए जल कर शुल्क नीति को मंजूरी, 24 घंटे जलापूर्ति करने का प्रावधान
रांची : कैबिनेट ने जल कर शुल्क नीति 2016 को स्वीकृति प्रदान की. इसके तहत एक परिवार को एक ही कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन के लिए एक बार शुल्क देना होगा. इसके अलावा मासिक किराया भी देना होगा. एक ही परिवार में एक से अधिक कनेक्शन गैर कानूनी माना जायेगा. बीपीएल परिवारों के लिए सरकार […]
रांची : कैबिनेट ने जल कर शुल्क नीति 2016 को स्वीकृति प्रदान की. इसके तहत एक परिवार को एक ही कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन के लिए एक बार शुल्क देना होगा. इसके अलावा मासिक किराया भी देना होगा. एक ही परिवार में एक से अधिक कनेक्शन गैर कानूनी माना जायेगा. बीपीएल परिवारों के लिए सरकार उचित टैरिफ एवं सब्सिडी की व्यवस्था करेगी.
कैबिनेट के अन्य फैसले
2016-17 में देवघर नगर निगम एवं बासुकीनाथ नगर पंचायत को श्रावणी मेला के आयोजन के लिए 5.49 करोड़ रुपये झारखंड आकस्मिक निधि से लेने की स्वीकृति
मुख्यमंत्री विकास योजना संप्रति विधायक योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण की मार्गदर्शिका में संशोधन की स्वीकृति
झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के लिए 41 पदों के सृजन एवं पांच पाठ्यक्रम (बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइवर क्राइम, बीएससी फॉरेंसिक साइंस, बीएससी सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस, पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी और डिप्लोमा इन पुलिस साइंस) की स्वीकृति स्थानीय नगर निकायों के लिए झारखंड नगर निकाय विज्ञापन नीति 2016 की स्वीकृति
पश्चिमी सिंहभूम में 41.56 किमी के सोनुआ-पनसुआ-लुदई-गुदरी पथ निर्माण के लिए 86.24 करोड़ की स्वीकृति
पूर्वी सिंहभूम के बेघनाडीह-पोटका में 15.95 किमी सड़क निर्माण के लिए 31.55 करोड़ रुपये की मंजूरी
रांची के पिठोरिया-ठाकुरगांव-बुड़मू-रायखेलारी में 37 किमी सड़क बनाने के लिए 184 करोड़ रुपये की स्वीकृति
जामताड़ा के कम्बाईंड बिल्डिंग-कर्माटाड़ में 22.46 किमी पथ निर्माण के लिए 35.37 करोड़ रुपये की मंजूरी
पाकुड़ के चंडालमरा-पोखरिया पथ में 11 किमी सड़क निर्माण के लिए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 26.21 करोड़ रुपये स्वीकृत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement