Advertisement
दलित के बैल ने दबंग का खेत चर लिया दबंग ने दलित परिवार को बांध कर पीटा
रेहला(पलामू): रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमाकलां गांव में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के सदस्यों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सोमवार का है. दबंगों ने नाबालिग व महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. बाद में कुछ लोगों ने जाकर इन सभी को छुड़ाया और रेहला थाना भेजा, […]
रेहला(पलामू): रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमाकलां गांव में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के सदस्यों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सोमवार का है. दबंगों ने नाबालिग व महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. बाद में कुछ लोगों ने जाकर इन सभी को छुड़ाया और रेहला थाना भेजा, लेकिन पुलिस दबंगों पर कार्रवाई करने के बजाये समझौता कराने की कोशिश कर रही है. दलित परिवार को सारे दिन थाने में बैठा कर रखा गया. जिला पार्षद व मुखिया की पहल पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को रात आठ बजे दबंगों से समझौता कर लेने के शर्त पर छोड़ा. इधर रात में दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर समझौता करने अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अहले सुबह केतातकलां पंचायत के लोगों ने सड़क पर उतर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
क्या है मामला: केतातकलां गांव निवासी सुरेश राम का बैल जमुना महतो ने अपने घर पर बांध रखा था. सुरेश राम ने बैल छोड़ने को कहा, तो जमुना महतो ने बैल द्वारा फसल नुकसान की बात कही और पांच सौ रुपये मांगे. सुरेश राम ने रुपये दे दिये. लेकिन जमुना महतो, देवकुमार महतो, शिव कुमार महतो सहित दर्जन भर लोगों ने इस दंपती को चहारदीवारी के अंदर ले जा कर पेड़ से बांध दिया और पिटाई की. मां–बाप को बचाने बच्चे आये, तो उनकी भी पिटाई कर दी.
पुलिस अपना काम करेगी : कामत : रेहला थाना प्रभारी शिवनारायण कामत ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करेगी. आरोपियों पर हरिजन एक्ट, महिला उत्पीड़न, मारपीट आदि धारा लगाकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और प्रदर्शन खत्म किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement