12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलर्जी से होती हैं आंखे लाल

रांचीः रविवार को हेल्थ काउंसलिंग में पाठकों को आंखों से संबंधित समस्याओं के निदान की सलाह दी गयी. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ टीपी अग्रवाल ने सवालों के जवाब देने के क्रम में कहा कि एलर्जी के कारण आंखें में होने वाली समस्याएं प्राय: देखने को मिलती हैं. एलर्जी किसी को भी किसी भी वजह से […]

रांचीः रविवार को हेल्थ काउंसलिंग में पाठकों को आंखों से संबंधित समस्याओं के निदान की सलाह दी गयी. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ टीपी अग्रवाल ने सवालों के जवाब देने के क्रम में कहा कि एलर्जी के कारण आंखें में होने वाली समस्याएं प्राय: देखने को मिलती हैं. एलर्जी किसी को भी किसी भी वजह से हो सकती है. एलर्जी के कारण ही आंखों का लाल होना, आंखों से पानी आना व सूजन जैसी परेशानी होती है. अब तो कंप्यूटर के कारण होने वाली समस्याएं भी बढ़ रही है. कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करने से आंखें थक जाती हैं, जो परेशानी का कारण बनती है.

ऐसे में आंखों में जलन के साथ दर्द भी होता है. इस तरह की समस्या हो, तो चिकित्सक के परामर्श से ही दवा लें. लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करने से बचें. मोतियाबिंद में ऑपरेशन की स्थिति के संबंध में बताया कि जब चश्मा के बाद भी चीजें स्पष्ट दिखायी न दे, तो समङों कि ऑपरेशन की जरूरत आ गयी है. आम बोलचाल में कहा जाता है कि मोतियाबिंद पके तभी ऑपरेशन करायें, इससे बचें. डायबिटीज या बीपी जैसी समस्या हो तो उसे नियंत्रित करें. ऑपरेशन के चार हफ्ते तक आंखों को किसी प्रकार की चोट अथवा आंखों में पानी जाने से बचाएं. डॉक्टर की सलाह से आंखों में नियमित रूप से दवा डालें.

डॉक्टर का पता

डॉक्टर टीपी अग्रवाल

इरा पॉली क्लिनिक, स्टेशन रोड बिरसा चौक हटिया समय शाम 6 से 8 बजे प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक (रविवार) मो 9431367300

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें