24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड होम से सात बाल कैदी फरार

रांची : बूटी मोड़ के आगे डुमरदगा स्थित रिमांड होम से सात बाल कैदी सोमवार की दोपहर फरार हो गये़ इनमें छह खूूूंटी जिला व एक तमाड़ का रहनेवाला है़ इस संबंध में रिमांड होम की इंचार्ज द्वारा सदर थाना में सात बाल अपराधियों के भागने की शिकायत दर्ज करायी गयी है़ इधर, घटना की […]

रांची : बूटी मोड़ के आगे डुमरदगा स्थित रिमांड होम से सात बाल कैदी सोमवार की दोपहर फरार हो गये़ इनमें छह खूूूंटी जिला व एक तमाड़ का रहनेवाला है़ इस संबंध में रिमांड होम की इंचार्ज द्वारा सदर थाना में सात बाल अपराधियों के भागने की शिकायत दर्ज करायी गयी है़ इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी किशोर कौशल, सदर थाना प्रभारी भोला नाथ सिंह, खेलगांव थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी डुमरदगा स्थित रिमांड होम पहुंचे और बाल कैदियों के छिपे होने की संभावित इलाकों में छापामारी की़ इन बाल कैदियों में तीन हत्या के आरोपी हैं.जबकि तीन बाल अपराधी आर्म्स एक्ट व एक दुष्कर्म का आरोपी है़.
26 सितंबर 2015 को फरार हुए थे चार बाल कैदी : रिमांड होम से पिछले साल 26 सितंबर 2015 को भी चार बाल कैदी इसी प्रकार चादर का सहारा लेकर फरार हुए थे़ उन बाल अपराधियों में खूंटी निवासी अनूप कुजूर, सूरज गंझू, अक्षय कुमार व तिरू शामिल था़ बाद में सभी बाल अपराधियों को उनके घरवालों ने रिमांड होम पहुंचाया था़.
पीछे की दीवार फांद कर हुए फरार
जानकारी के मुताबिक सातों बाल कैदी एक याेजना बना कर खाना खाने के बाद पीछे की दीवार की कंटीली तार को पार कर फरार हुए़ इससे पहले उन लोगों ने चादर को जोड़ कर उसमें ईंटा-पत्थर बांध कर उसे दीवार में लगी कंटीली तार के ऊपर फेंका. इस क्रम में पत्थर तार में फंस गया़ फिर उसी के सहारे वे लोग दीवार पर चढ़े और वहां से फरार हो गये. थोड़ी देर बाद इंजार्च अौर अन्य लोग जब बाल कैदियों की गिनती करने लगे, तो उन्हें सातों बाल अपराधियों के फरार होने की
जानकारी मिली़
कौन-कौन बाल अपराधी हुए फरार
तोरपा के जरिया निवासी मंटू मांझी का पुत्र कार्तिक मांझी (आरोप : आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए)
मुरहू के मुड़ा पूर्ति गांव निवासी चमरा नायक का पुत्र आकाश नायक (आरोप : आर्म्स एक्ट)
खूंटी के रनिया निवासी चुरचु कंडुलना का पुत्र बिरसा कंडुलना (आरोप : हत्या व 17 सीएलए)
खूंटी के रनिया निवासी स्वर्गीय पोड़ा कंडुलना का पुत्र मुकुल कंडुलना (आरोप : हत्या, आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए)
मुरहू के पनगुड़ा निवासी गुड्डू ओड़िया का पुत्र सनिया ओड़िया (आरोप : हत्या, आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए)
तमाड़ निवासी काकू मुंडा का पुत्र भीम सिंह मुंडा (आरोप : दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट)
खूंटी के मुरहू निवासी कजरू मुंडा का पुत्र गंगु मुंडा (आरोप : डायन बिसाही मामले में हत्या का आरोपी व 17 सीएलए)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें