Advertisement
नीतीश झारखंड का नक्शा नहीं देना चाहते: रघुवर
दुमका/रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें बिहार के सीएम नीतीश कुमार की बातों पर भरोसा नहीं है. दिल्ली में उनसे और बिहार के मुख्य सचिव से झारखंड के नक्शे पर बात हुई. उन्होंने कहा झारखंड को जो भी नक्शा है, मिल जायेगा. […]
दुमका/रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें बिहार के सीएम नीतीश कुमार की बातों पर भरोसा नहीं है. दिल्ली में उनसे और बिहार के मुख्य सचिव से झारखंड के नक्शे पर बात हुई. उन्होंने कहा झारखंड को जो भी नक्शा है, मिल जायेगा. इसके लिए पहले ही पैसा जमा करवा दिया गया. जब उन्होंने टीम भेजी, तो पटना में सचिव ने कहा : सीएम ने नक्शा देने को मना किया है. यदि इसमें कोई गलत बात है, तो नीतीश जी बतायें.
रघुवर दास ने कहा कि शराब बंदी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ड्रामा कर रहे हैं. उनके पास झारखंड सरकार पर बोलने का कोई आधार नहीं है. बिहार में मेधा घोटाला हो रहा है. माताओं व बच्चों का भविष्य बरबाद हो रहा है. अपना घर तो संभल नहीं रहा है, चले हैं झारखंड और यूपी देखने.
ठेका-पट्टा से बचें कार्यकर्ता
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वे ठेका-पट्टा से बचें. ठेका के लिए भाजपा में न आयें. कहा कि व्यापार और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं. दोनों में घालमेल नहीं होनी चाहिए. अगर पार्टी में हैं, तो देश, राज्य व समाज के लिए काम करें. अपना व्यवहार व आचरण ठीक रखें. अपने अंदर अहंकार न आने दें और संस्कारों को मरने न दें.
सांसदों-विधायकों का दें फीडबैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों जगह हमारी सरकार है. अनुशासित व उत्साहित कार्यकर्ता के रूप में हमें अपनी भूमिका निभानी होगी. सांसद-मंत्री का फीडबैक कार्यकर्ता संगठन को दें. सार्वजनिक आलोचना करने को पार्टी गंभीरता से लेगी. भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.
सीएम से आज मिलेंगे पवन मुंजाल
हीरो मोटो कॉर्प के एमडी पवन मुंजाल मंगलवार को दिन के 12 बजे प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करेंगे. इसके बाद एड फेक्टोर के सीइओ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
कई सांसदों व विधायकों ने संशोधन का प्रस्ताव दिया
प्रस्ताव पेश होने के बाद कई विधायक व सांसदों ने कुछ संशोधन का प्रस्ताव दिया. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने ‘विनोद विहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय’ की स्थापना की मांग रखी. इसे प्रस्ताव में स्वीकार कर लिया गया. सीएम रघुवर दास ने इसकी घोषणा भी कर दी. इसी प्रकार बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने विस्थापितों की समस्या के समाधान, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने केंद्र सरकार की ओर से लागू 12 रुपये में सुरक्षा बीमा योजना को प्रस्ताव में शामिल करने की बात कही. इसके अलावा भी कई प्रस्ताव आये, जिसमें मदरसा की तरह स्कूलों को भी जमीन आदि मिलने में सहूलियत देने की बातें उठी. जिस पर पार्टी विचार करेगी.प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने बताया कि 29 जून को लिट्टीपाड़ा में आदिम जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
राजनीतिक प्रस्तावों के मुख्य अंश
केंद्र व राज्य सरकार जो भी योजनाएं हैं, जो कार्यक्रम हैं, उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यक्रम करेगी.
संताल व आदिवासियों के समग्र विकास के लिए बने कार्य योजना
धनबाद में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय खुले
जनजातियों के विकास के लिए आदिवासी विकास परिषद का हो गठन
विस्थापितों की समस्या समाधान के लिए सरकार बनाये ठोस नीति
प्रस्ताव में नरेंद्र मोदी और रघुवर दास के प्रयासों की सराहना, स्थानीय नीति का निर्धारण सरकार बड़ी उपलब्धि
प्रस्ताव में संगठन ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धि बतायी गयी
भाजपा के निशाने पर रहे विपक्षी दल व झारखंड नामधारी पार्टियां
डोभा निर्माण और योजना बनाओ अभियान ऐतिहासिक कदम
11 जिले में महिला कॉलेज की स्थापना, सभी जिले में मॉडल कॉलेज, संताल के सभी जिले में महिला कॉलेज, रक्षा शक्ति विश्व विद्यालय, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की पहल सराहनीय
पार्टी ने दो सूत्री कार्यक्रम बनाया : जल संरक्षण और पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ
ऊर्जा के क्षेत्र में ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करके गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए काम हो
पार्टी के कार्यक्रम
21 दिनों के अंदर सभी बूथ, प्रखंड व जिला स्तर पर पार्टी की बैठकें होंगे
23 जून से 6 जुलाई तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
25-26 जून लोकतंत्र बचाओ के तहत इमरजेंसी के खिलाफ काला दिवस मनाया जायेगा.
एक से 31 जुलाई तक पूरे झारखंड में हरियाली सफर के तहत पौधारोपण
संगठन की दृष्टिकोण से 15 जुलाई तक बूथ कमेटी, जिला कमेटी बनाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement