Advertisement
विधायक बिट्टू सिंह ने दिया शो-काॅज का जवाब मैंने ह्विप का उल्लंघन नहीं किया
रांची. पांकी से कांग्र्रेस के विधायक बिट्टू सिंह ने राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं देने के मामले में शो-काॅज का बिंदुवार जवाब दे दिया है. पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने उनसे चार सवाल पूछे थे और तीन दिन में जवाब मांगा था. विधायक ने सोमवार को जवाब का पत्र अपने समर्थकों से […]
रांची. पांकी से कांग्र्रेस के विधायक बिट्टू सिंह ने राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं देने के मामले में शो-काॅज का बिंदुवार जवाब दे दिया है. पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने उनसे चार सवाल पूछे थे और तीन दिन में जवाब मांगा था. विधायक ने सोमवार को जवाब का पत्र अपने समर्थकों से रांची भिजवाया है. विधायक के पत्र में प्रश्ववार जवाब कुछ इस तरह हैं-
पार्टी ने पूछा : आप ने पार्टी के ह्विप का उल्लंघन किया. वोट डालने नहीं आये़
जवाब : मैं पार्टी के साथ हूं अौर किसी तरह ह्विप का उल्लंघन नहीं किया़
पार्टी ने पूछा : आप वोटिंग करने नहीं आये़
जवाब : हां! मैं वोटिंग में अनुपस्थित रहा. मैंने पार्टी के बड़े नेताओें को बताया था कि मुझे पकड़ने के लिए रेड हो रही है. इसकी जानकारी सभी को थी. पलामू एसपी ने वोटिंग की सुबह ही टीम गठित कर उसे रांची भेजा था. मुझे बताया गया था कि परमिशन मिल रहा है. 12 बजे तक परमिशन मिल जायेगा, लेकिन परमिशन नहीं मिला, तो वोट कैसे देते? मैं तो परमिशन का इंतजार करता रहा़
पार्टी ने पूछा : आपसे संपर्क नहीं हुआ, मोबाइल बंद रखा.
जवाब : मेरी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही थी. मुझे बड़े नेताओं ने ही कहा था कि अपना मोबाइल बंद रखना. लोकेशन लेकर पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. इसलिए मैंने मोबाइल बंद रखा था.
पार्टी ने पूछा : आपने गलत जानकारी दी. आपके खिलाफ वारंट नहीं था.
जवाब : मैंने कोई गलत जानकारी नहीं दी थी. बड़े नेताओं ने मुझसे मामले मेें एफआइआर की कॉपी मांगी थी. मैंने दे दी थी. जानकारी नहीं देने की कोई बात नहीं है. जहां तक वारंट का मामला है, तो वोटिंग के दिन मीडिया में खबरें आयीं थी कि पुलिस वारंट ले रही है. मैं तो वारंट रिसीव नहीं करता. मीडिया के माध्यम से बातें आयीं, तो मैंने इसकी जानकारी भी बड़े नेताओं की दी. बाद में पुलिस ने वारंट नहीं लिया. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. पुलिस जिस तरह से मुझे खोज रही थी, रेड हो रहा था, मैंने बताया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement