27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजू टोप्पो की ‘द हंट’ की स्क्रीनिंग सत्यभारती में कल

रांची : नौवीं अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र व लघु फिल्म उत्सव में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी अवार्ड से सम्मानित झारखंड के फिल्मकार बीजू टोप्पो द्वारा निर्देशत फिल्म ‘द हंट’ की स्क्रीनिंग सोमवार को सत्यभारती सभागार, पुरुलिया रोड में तीन बजे की जायेगी़ यह जानकारी संगीतकार तेज मुंडू ने दी है़ शनिवार को बीजू टोप्पो के रांची लौटने पर […]

रांची : नौवीं अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र व लघु फिल्म उत्सव में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी अवार्ड से सम्मानित झारखंड के फिल्मकार बीजू टोप्पो द्वारा निर्देशत फिल्म ‘द हंट’ की स्क्रीनिंग सोमवार को सत्यभारती सभागार, पुरुलिया रोड में तीन बजे की जायेगी़ यह जानकारी संगीतकार तेज मुंडू ने दी है़
शनिवार को बीजू टोप्पो के रांची लौटने पर महेश मांझी, प्रवीण होरो, सुरेंद्र कुजूर, सचिन, अनुराग लुगुन, जितेश मांझी व झारखंडी फिल्म जगत से जुड़े अन्य कलाकारों ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया़ बीजू टोप्पो ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब मिल कर झारखंड फिल्म जगत के उत्थान के लिए कार्य करे़ं करमा मूवीज के निदेशक महेश मांझी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र व लघु फिल्म उत्सव जैसे कार्यक्रम रांची में भी होने चाहिए, जिससे यहां की प्रतिभाओं को पहचान व प्रोत्साहन मिल सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें