Advertisement
डीजीपी मधुबन पहुंचे, जवानों को नकद देकर किया पुरस्कृत
रांची : गिरिडीह के पारसनाथ क्षेत्र के पीरटांड़ इलाके में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत के बाद डीजीपी डीके पांडेय शनिवार को मधुबन पहुंचे. उन्होंने जवानों से घटना की जानकारी ली. अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई को लेकर रणनीति […]
रांची : गिरिडीह के पारसनाथ क्षेत्र के पीरटांड़ इलाके में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत के बाद डीजीपी डीके पांडेय शनिवार को मधुबन पहुंचे. उन्होंने जवानों से घटना की जानकारी ली. अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई को लेकर रणनीति तय की. इस मौके पर श्री पांडेय ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शामिल जवानों को नकद देकर पुरस्कृत किया.
डीजीपी के साथ एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, आइजी झारखंड जगुआर प्रशांत सिंह व आइजी सीआरपीएफ संजय आनंद लाटकर भी थे. डीजीपी पारसनाथ जाने से पहले सीआरपीएफ के तिरिल कैंप स्थित वार रूम में गये. वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया.
पारसनाथ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान चल रहा है. अभियान पिछले एक माह से चल रहा है. पुलिस के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापामारी कर रहे हैं.
नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस के जवान अभियान पर निकलते हैं. इसी दौरान शुक्रवार की अहले सुबह नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था. इसमें सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गये. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग करने पर नक्सली भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement