रांची : रेडियो धूम 104.8 पर शनिवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ इला श्रोताओं के सवालों का जवाब दे रहीं थीं. उन्होंने बच्चों के बीमारी से संबंधित समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मां का दूध सर्वोत्तम होता है. इससे बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, इसलिए मां को स्तनपान कराना चाहिए.
महिलाओं को अपने बच्चे को कब खाना देना है, कौन सा पौषक तत्व वाले खाद्य पदार्थ को शामिल करना है इसकी जानकारी होनी चाहिए. बदलते मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बच्चे जल्दी बीमार हो जाते है. बच्चों को पानी काे उबाल कर पिलाना चाहिए, एवं बाहर का खाना नहीं खिलाना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए डॉ इला से बरियातू स्थित हेल्थ् प्वाइंट में संपर्क किया जा सकता है.