एएसपी कुणाल का दावा है कि कई माओवादियों को भी गोली लगी है.
Advertisement
पीरटांड़ में मुठभेड़ जवान शहीद
गिरिडीह/पीरटांड़. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बमन पहरी पहाड़ के समीप हेसालो-जमुआ गांव के बीच शुक्रवार की सुबह पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी. आधे घंटे तक हुई मुठभेड़ में कोबरा 203 बटालियन के जवान बालन शहीद हो गये. शहीद बालन (30) असम के बरपेट के रहनेवाले थे. एएसपी कुणाल ने कहा, ‘गुरुवार देर रात […]
गिरिडीह/पीरटांड़. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बमन पहरी पहाड़ के समीप हेसालो-जमुआ गांव के बीच शुक्रवार की सुबह पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी. आधे घंटे तक हुई मुठभेड़ में कोबरा 203 बटालियन के जवान बालन शहीद हो गये. शहीद बालन (30) असम के बरपेट के रहनेवाले थे. एएसपी कुणाल ने कहा, ‘गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि माओवादी अजय महतो व अनल दस्ते के 60-70 माओवादी पीरटांड़ के पांडेयडीह व पालगंज गांव के बीच जुटे हैं.
शुक्रवार सुबह उनके खिलाफ ऑपरेशन हिल विजय शुरू किया गया. इसमें जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ 154 बटालियन व कोबरा 203 बटालियन की तीन टीमों ने हेसालो व जमुआ गांव को घेरना शुरू किया. पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ की टीम जैसे ही आगे बढ़ी, घात लगाये माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में एक गोली जवान बालन के चेहरे पर जा लगी.
दोनों तरफ से 150 से अधिक राउंड फायरिंग : मुठभेड़ सुबह 5.45 बजे शुरू हुई जो 6.10 बजे तक होती रही. इस आधे घंटे की मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 150 चक्र गोलियां चलीं.
अभियान में जुटीं हैं चार टीमें : सीआरपीएफ 154 बटालियन व जिला पुलिस बल की दो टीमें माओवादियों की खोज में जुटी है. पुलिस पालगंज से लेकर खुखरा व पारसनाथ की तराई में भी खोज कर रही हैं. वहीं धनबाद के टुंडी-तोपचांची व राजगंज के इलाके में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सूचना के अनुसार, माओवादियों के बमन पहरी के पास मौजूद होने की सूचना हैं. पुलिस इलाका को घेरे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement