रांची : एनसीसी रांची के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुनील गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल योगा डे पर झारखंड के छह हजार एनसीसी कैडेट्स (गर्ल्स कैडेट्स सहित )शामिल होंगे़ उसमें से रांची जिला में एक हजार कैडेट्स बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम में आयोजित योगा डे में शामिल होंगे़ एनसीसी हेडक्वार्टर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ब्रिगेडियर […]
रांची : एनसीसी रांची के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुनील गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल योगा डे पर झारखंड के छह हजार एनसीसी कैडेट्स (गर्ल्स कैडेट्स सहित )शामिल होंगे़ उसमें से रांची जिला में एक हजार कैडेट्स बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम में आयोजित योगा डे में शामिल होंगे़ एनसीसी हेडक्वार्टर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ब्रिगेडियर गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल योगा डे पर सात जिलों में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे़.
रांची में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका, आइएसएम धनबाद , होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर हजारीबाग, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज डालटेनगंज, पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर, सैनिक स्कूल तिलैया सहित सात जगहों पर इंटरनेशनल योगा डे का आयोजन किया जायेगा़.
ब्रिगेडियर गुप्ता ने बताया कि राज्य भर में 22 हजार एनसीसी कैडेट्स है और साल में पूरे राज्य में 30 कैंप का आयोजन किया जाता है. कैंप में प्रत्येक दिन योगा का प्रशिक्षण दिया जाता है़ लड़कियाें को प्रशिक्षण देने के लिए महिला प्रशिक्षक को रखा गया है़ एनसीसी कैडेट्स को शामिल करने का उद्देश्य राज्य व देश में योगा के प्रति युवाओं का रुझान उत्पन्न करना है़