बेड़ो: थाना क्षेत्र अंतर्गत हांठु गांव के सवदाही अंबा मोड़ के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच-23) पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम लगभग छह बजे की है. एक ह्यूम पाइप लदे टेलर (सीजी04जेए-7563) ने मोटरसाइकिल (जेएच01एस-4110) को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उस पर सवार बीरूवा उरांव (32 वर्ष), उसकी पत्नी रहीला देवी (27 वर्ष) व पुत्री अनिमिया कुमारी (एक वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक खिरदा सरनाटोली, बेड़ो के रहनेवाले थे.
वहीं दुर्घटना में ट्रेलर चालक बिनय कुमार तिवारी (किशुनदासपुर, थाना कोतवाली, जिला प्रतापगढ़, यूपी) की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत से ट्रेलर चालक के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला. इसके बाद ट्रेलर को सड़क से किनारे हटा कर आवागमन चालू किया.
ह्यूम पाइप बाइक सवारों के ऊपर से गुजर गया
ट्रेलर बेड़ो से गुमला की ओर जा रहा था. वहीं मोटरसाइकिल सवार बीरूवा उरांव पत्नी के साथ बेटी का इलाज कराने लमकाना मोड़ स्थित डॉक्टर रंजीत साहू को दिखाने जा रहा था. हांठु सवदाही अंबा मोड़ के समीप बाइक ट्रेलर से पास ले रहा था. इस दौरान तेज गति रहने के कारण ट्रेलर का चालक नियंत्रण खो बैठा व मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद ट्रेलर पलट गया व उस पर लदा ह्यूम पाइप मोटरसाइकिल सवार उक्त तीनों के ऊपर से गुजर गया. पाइप सड़क पर गिरते हुए दूर खेतों तक फैल गयी. पाइप से वहां 11 हजार वोल्ट तार का पोल भी टूट गया. घटना की खबर मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, दरोगा आरके पांडेय, जमादार आरपी यादव सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के खलासी के नहीं मिलने पर पुलिस ने काफी देर तक घटनास्थल पर उसकी खोजबीन की. बाद में पता चला कि ट्रेलर चालक अकेला था. पुलिस चारों शवों को थाना ले आयी है. पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को भेजा जायेगा.