Advertisement
ग्रामीणों के विरोध पर नाबालिग लड़की की शादी रुकी
खलारी: खलारी थाना अंतर्गत हुटाप गांव में ग्रामीणों की पहल पर एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बरबाद हाेने से बच गयी़ गुरुवार को लड़की की मां ही उसकी शादी आगरा निवासी एक युवक के साथ करनेवाली थी़ इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण लड़की के घर पहुंचे और शादी पर रोक लगा दी़ लड़की के पिता […]
खलारी: खलारी थाना अंतर्गत हुटाप गांव में ग्रामीणों की पहल पर एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बरबाद हाेने से बच गयी़ गुरुवार को लड़की की मां ही उसकी शादी आगरा निवासी एक युवक के साथ करनेवाली थी़ इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण लड़की के घर पहुंचे और शादी पर रोक लगा दी़ लड़की के पिता बनारस में किसी ईंट भट्ठा में काम करते हैं. नाबालिग अपनी मां के साथ घर पर रहती है.
लड़की का विवाह आगरा (उप्र) के शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी दिनेश कुमार के साथ करने की तैयारी चल रही थी़ दिनेश अपनी बहन के साथ आया था. दिनेश को उसका मित्र बाबूधन अंसारी (आगरा निवासी) हुटाप लाया था. बाबूधीन की ससुराल हुटाप में ही है. जानकारी मिलने पर लड़की के चाचा, दादी व अन्य परिजन ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उसके घर पहुंचे़ पूछने पर दिनेश ने बताया कि वह अग्रवाल जाति का है. ग्रामीणों ने उससे पूछा कि तुम अग्रवाल जाति के हो और लड़की तुरी जाति की है़ ऐसे में शादी करने कैसे चले आये. इस पर दिनेश ने बताया कि मेरी बात केवल लड़की की मां से हुई थी़ यहां आने पर सारी जानकारी मिली.
हम गरीब हैं, कैसे होगी बेटी की शादी : ग्रामीणों व परिजनों ने विरोध करने के बाद भी लड़की मां शादी के पक्ष में थी. समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार ही नहीं थी. उसने कहा कि वह गरीब है़ बेटी की शादी कैसे कर पायेगी़ इसके बाद लोगों ने खलारी पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे सअनि सिरिल हांसदा, मुखिया बीना देवी व उप मुखिया नुसरत जहां ने दिनेश से बांड लिखवाया कि इस क्षेत्र में दुबारा इस तरह की हरकत करते पाये गये, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लड़की की मां भी मान गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement