सीएम सचिवालय के कर्मियों को भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने को कहा. मंत्री ने कहा कि आरोप की जांच हो जानी चाहिए. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में कृषि मंत्री रणधीर सिंह व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के जनता दरबार में करीब 75 आवेदन आये थे.
Advertisement
जनता दरबार: यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला की चेतावनी, …तो मुख्यमंत्री आवास के सामने कर लूंगी आत्मदाह
रांची : भाजपा नेता पर यौन शोषण का आरोप लगानेवाली कतरास की महिला बुधवार को फिर जनता दरबार में आयी. उसने यौन शोषण जांच का मामला सीआइडी को सौंप दिये जाने का विरोध किया. कहा कि भाजपा नेता के दबाव में ऐसा किया गया है. अाठ दिनों के अंदर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह […]
रांची : भाजपा नेता पर यौन शोषण का आरोप लगानेवाली कतरास की महिला बुधवार को फिर जनता दरबार में आयी. उसने यौन शोषण जांच का मामला सीआइडी को सौंप दिये जाने का विरोध किया. कहा कि भाजपा नेता के दबाव में ऐसा किया गया है. अाठ दिनों के अंदर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी. महिला की बात सुनकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सीएम सचिवालय के कर्मियों को भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने को कहा. मंत्री ने कहा कि आरोप की जांच हो जानी चाहिए. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में कृषि मंत्री रणधीर सिंह व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के जनता दरबार में करीब 75 आवेदन आये थे.
1984 के दंगा पीड़ित ने मांगा मुआवजा : अमृतसर, बाघा बाजार से बलदेव सिंह भी जनता दरबार में आये थे. श्री सिंह ने मंत्रियों से 1984 दंगा में मारे गये छह परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की. कहा कि अदालत का आदेश भी हो गया है. अब तक राशि का भुगतान नहीं हुआ है. बीच-बीच में पंजाब से आते हैं, तो जमशेदपुर में अपनी बहन के यहां रुकते हैं. उसने बताया कि वह 1984 में लोहरदगा में रहता था. बोकारो में ससुराल था. दंगे के समय परिवार के छह सदस्यों को बोकारो में मार दिया गया था. 1998 में लोहरदगा का घर बेचकर वह पंजाब चला गया था.
काम करने जयपुर गया था पति, अब तक नहीं लौटा : ओरमांझी की वीणा देवी अपने पति गोविंद प्रसाद साहू को खोजने का आग्रह लेकर जनता दरबार में आयी थी. उसने बताया कि तीन नवंबर 2013 को उनके पति नौकरी करने जयपुर गये थे. वहां से यशवंत सिंह नाम का आदमी फोन कर पति के बारे में बताता था. कुछ महीने से उनके बारे में पता नहीं चल रहा है. संपर्क में भी नहीं है. मंत्री चंद्रवंशी ने पूरे मामले की जांच के लिए डीजीपी को लिखा. कहा कि अधिकारी जयपुर भेजकर स्थिति का पता लगायें.
न्याय मांगने पहुंचे रेप पीड़िता के पिता : पेटरवार का जे उरांव (नाम बदला) अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने आया था. इम्तियाज नाम का लड़का उसकी बेटी को रेजा का काम दिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. उसके साथ तीन लड़का भी था. इम्तियाज को तो गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लड़कों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement