रांची. प्रधान न्यायायुक्त एसएच काजमी ने कहा है कि मध्यस्थता के बारे में धीरे-धीरे जनता में जागरूकता बढ़ रही है. यही वजह है कि आपसी विवादों को मध्यस्थता के जरिये सुलझानेवालों की तादाद भी बढ़ रही है. रांची में भी हमने अपने गोल को काफी हद तक प्राप्त किया है. प्रधान न्यायायुक्त शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में लाइव मीडिएशन कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.
मध्यस्थता में शामिल अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए न्यायिक अधिकारी मनमोहन शर्मा (दिल्ली) ने कहा कि मीडिएशन के जरिये परिवार, समाज व देश सभी को फायदा मिल रहा है. लोग आपसी विवादों को मध्यस्थ की मौजूदगी में आपसी सहमति से खुद सुलझा रहे हैं. दिल्ली से ही आयी संगीता ढिंगरा सहगल ने कहा कि मध्यस्थता के जरिये 20 वर्ष पुराने मामलों को भी सुलझाया गया है. मीडिएशन में शामिल अधिवक्ताओं को मामलों को सुलझाने में धैर्य रखना चाहिए. अधिवक्ता ट्रेनर (दिल्ली) जया गोयल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में आम जनता व अधिवक्ताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये. सवाल-जवाब भी हुए. संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संतोष कुमार ने किया. सब जज सत्य प्रकाश, शंभु अग्रवाल, कुंदन प्रकाशन सहित अन्य उपस्थित थे.
नौ मामले सुलझाये गये : शनिवार को मध्यस्थता के जरिये नौ मामले सुलझाये गये. इनमें एलके गिरि ने तीन, ममता श्रीवास्तव ने एक, मनीषा रानी ने दो, नीलम शेखर ने एक, मधुसूदन गांगुली ने एक व कुमारी शीला ने एक मामले को सुलझाया.