28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी: राज्य में बेची जा रही फरजी डिग्री

रांची: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड में पिछले 15 वर्षों से फरजी डिग्री बनानेवालों का गिरोह सक्रिय है. इनका सबसे ज्यादा प्रभाव बिहार राज्य के सीमावर्ती जिले गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो, देवघर, धनबाद व हजारीबाग में है. इन जिलों में रैकेट सक्रिय है. 50 हजार से दो लाख […]

रांची: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड में पिछले 15 वर्षों से फरजी डिग्री बनानेवालों का गिरोह सक्रिय है. इनका सबसे ज्यादा प्रभाव बिहार राज्य के सीमावर्ती जिले गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो, देवघर, धनबाद व हजारीबाग में है. इन जिलों में रैकेट सक्रिय है.

50 हजार से दो लाख रुपये तक की राशि में फरजी डिग्री बेची जा रही है. फरजी डिग्री मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक पुलिस गिरोह के सरगना अयोध्या पांडेय को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. डॉ राय ने इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों शिक्षक, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पोषण सखी और आरक्षी की नियुक्तियों में फरजी डिग्री का इस्तेमाल हुआ है. कुछ मामले पकड़ में भी आये हैं. फरजी डिग्री बना कर मेधावी छात्रों का हक मारा जा रहा है. डॉ राय ने उपरोक्त पदों पर हुई नियुक्तियों में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच हर जिले में सेल बना कर करने और इन कार्यों में संलिप्त दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

शत प्रतिशत लोगों को मिले केरोसिन
डॉ राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि शत प्रतिशत लोगों को केरोसिन मिले. उन्होंने कहा कि जिनको नया राशन कार्ड नहीं मिला है, उन्हें पुराने राशन कार्ड या अाधार कार्ड आदि के आधार पर केरोसिन उपलब्ध कराया जाये. केरोसिन नहीं मिले के कारण साधन संपन्न व्यक्तियों को भी अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें