28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने उग्रवादी बता कर शिक्षक को उठाया

रांची/ हटिया: तुपुदाना ओपी अंतर्गत नया हुलहुंडू निवासी शिक्षक पितरुस खलखो को पुलिस ने शनिवार की रात 12 बजे घर से हिरासत में ले लिया़ पीएलएफआइ उग्रवादी द्वारा लेवी मांगे जाने के मामले में शिक्षक को हिरासत में लिया गया था़ शिक्षक पितरुस खलखो हुलहुंडू स्थित संत जोसेफ बालिका मिडिल स्कूल में लंबे समय से […]

रांची/ हटिया: तुपुदाना ओपी अंतर्गत नया हुलहुंडू निवासी शिक्षक पितरुस खलखो को पुलिस ने शनिवार की रात 12 बजे घर से हिरासत में ले लिया़ पीएलएफआइ उग्रवादी द्वारा लेवी मांगे जाने के मामले में शिक्षक को हिरासत में लिया गया था़ शिक्षक पितरुस खलखो हुलहुंडू स्थित संत जोसेफ बालिका मिडिल स्कूल में लंबे समय से बतौर शिक्षक कार्यरत है़ं बाद में गलती से पकड़ लेने की बात कहते हुए तुपुदाना पुलिस ने उन्हे रविवार को छोड़ दिया़.
क्या है मामला : तुपुदाना के दसमाइल गुंदु निवासी बर्नार्ड लुगून (रिटायर बैक कर्मी) के मोबाइल पर शुक्रवार को पीएलएफआइ संगठन के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. उसी मामले में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था़ रविवार की सुबह मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने गलती से हिरासत में लेने की बात कहते हुए शिक्षक काे छोड़ दिया.
परिजनों का कहना है कि आम व्यक्ति जो पेशे से एक शिक्षक है, उसे क्यों परेशान किया गया. क्या तुपुदाना पुलिस अपनी मनमानी से बाज नहीं आयेगी़ इससे पूर्व भी इस ओपी अंतर्गत दो पुलिसकर्मी ने एक अपराधी को छोड़ दिया था. एक बार स्थानीय अस्पताल से ही गुनहगार को भगाने में एक पुलिस कर्मी को सस्पेंड किया गया था़ तुपुदाना ओपी से कुख्यात अपराधी लखन सिंह हिरासत से भाग गया था.
क्या कहती है पुलिस
मामले में तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय ने बताया कि रिटायर बैंककर्मी बर्नार्ड लुगून को पहले फोन से जिसने धमकी दी थी, उसकी जांच करने पर वह खूंटी का निकला है. दूसरा फोन कॉल शिक्षक का था, जिन्होंने किसी काम के लिए बर्नार्ड को फोन किया था. जांच के क्रम में पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें थाना लायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें