रांची: रांची विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को जरूरत के अनुसार सेकेंड शिफ्ट शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले ही साल निर्देश दिया था. लेकिन सेकेंड शिफ्ट शुरू करनेवाला पहला कॉलेज डोरंडा कॉलेज बन गया है. वहीं इसमें एडमिशन भी पिछले साल से ही लिया जा रहा है और इस सेशन से इसमें कक्षाएं भी शुरू हो गयी है. स्नातक के सभी विषय में इसमें एडमिशन लिए गये हैं. इसमें वैसे ही छात्रों को मौका दिया गया है जिनको सीटें नहीं हाेने के कारण पहली पाली में एडमिशन नहीं मिल पाया था.
डोरंडा कॉलेज में शुरू हुई दूसरी पाली
डोरंडा कॉलेज में दूसरी पाली की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. स्नातक के सभी विषयों में छात्रों का नामांकन भी लिया जा चुका है. जिसके बाद इसकी कक्षाएं भी शुरू की जा चुकी है.
राज्य सरकार के निर्देश के बाद सभी कॉलेजों के पास दूसरी पाली में पढ़ाई शुरू करने का मौका था. लेकिन डोरंडा कॉलेज ने इसमें बाजी मार ली और रांची विश्वविद्यालय के परमिशन के बाद इसकी तैयारी पिछले साल ही शुरू कर दी. जिसके तहत एडमिशन भी लिया जाने लगा और जरूरत के अनुसार सीटें भरी गयी. इसमें कॉमर्स,आर्ट्स और साइंस के एडमिशन में छात्रों ने रूची दिखायी. वहीं इसमें नेट क्वालिफाइ टीचर क्लास ले रहे हैं और कभी-कभी पहली पाली के टीचर भी इसमें क्लास लेते हैं.
दो बजे से होती है दूसरी पाली की पढ़ाई
डोरंडा कॉलेज में दूसरी पाली की पढ़ाई दो बजे से शुरू होती है. कॉलेज के उन्हीं क्लास रूम में पढ़ाई होती है, जहां पहली पारी में क्लास ली जाती है. इसमें अभी तक लगभग दो हजार से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया है. वहीं इस सेशन में भी दूसरी पाली में एडमिशन लिया जायेगा. पहली पाली में सीटें फुल हो जाने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीएस तिवारी ने बताया कि हमने पिछले ही साल से दूसरी पाली में एडमिशन शुरू कर दिया था.
एडमिशन में नहीं होगी परेशानी "कॉलेजों में एडमिशन की मारामारी हर जगह है. सीटें कम हैं और छात्रों की संख्या अधिक. जिसके कारण सैकड़ों छात्रों को एडमिशन से वंचित रहना पड़ता है. इसलिए दूसरी पाली की व्यवस्था की गयी है. वहीं अब डोरंडा कॉलेज में छात्रों को एडमिशन मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि अभी तक रांची विवि के किसी भी कॉलेज में दूसरी पाली की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. केवल पीजी में ही दूसरी पाली की पढ़ाई होती है.