Advertisement
सरकार ने 1.10 करोड़ रुपये देने का लिया फैसला
रांची . दिल्ली में झारखंड भवन की जमीन के लिए अब वहां बसे छह-सात परिवारों को भी पैसा देना होगा. पैसा देने के बाद ही यहां पर रह रहे परिवार जमीन खाली करेंगे. इसके तहत झारखंड सरकार ने 1.10 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है. वहीं केंद्र सरकार को भी राशि देनी होगी. पैसा […]
रांची . दिल्ली में झारखंड भवन की जमीन के लिए अब वहां बसे छह-सात परिवारों को भी पैसा देना होगा. पैसा देने के बाद ही यहां पर रह रहे परिवार जमीन खाली करेंगे. इसके तहत झारखंड सरकार ने 1.10 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है. वहीं केंद्र सरकार को भी राशि देनी होगी. पैसा देने के बाद ही ये परिवार यहां से जमीन खाली करेंगे.
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार को झारखंड भवन के लिए कनाट प्लेस के गुरुद्वारा बंगला साहिब रोड में जमीन मिली है. इस पर पहले से दूरसंचार विभाग का आवासीय परिसर था. राज्य सरकार ने जमीन के लिए तय राशि का भुगतान कर दिया. वहीं दूरसंचार विभाग के सारे आवास भी खाली हो गये. इसके बाद इसमें झारखंड भवन निर्माण के लिए शिलान्यास भी हो गया, लेकिन इस जमीन के एक हिस्से में रह रहे सिखों के परिवार ने इस पर आपत्ति की. उन्होंने न्यायालय में जमीन खाली कराने को चुनौती दी. उनका कहना था कि वे सिख दंगे में यहां पुनर्वासित कराये गये थे. ऐसे में उन्हें जमीन खाली कराना अनुचित है. इसके बाद दिल्ली में पुनर्वास अॉथोरिटी के पास भी ये लोग गये.
अंतत: तय हुआ कि केंद्र व राज्य सरकार इसके लिए पैसे दे. फिर झारखंड सरकार के लिए 1.10 करोड़ रुपये देना तय हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement