Advertisement
चमरा को अस्पताल में ही रोका, नहीं दे सके वोट
रांची : चमरा लिंडा को अधिकृत रूप से शनिवार को सुबह 8.30 बजे गिरफ्तार किये जाने की घोषणा की गयी. पुलिस शनिवार को भी अॉर्किड अस्पताल परिसर में जमी रही. किसी को चमरा लिंडा से मिलने नहीं दिया जा रहा था. शाम चार बजे तक राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग थी, पर चमरा लिंडा को […]
रांची : चमरा लिंडा को अधिकृत रूप से शनिवार को सुबह 8.30 बजे गिरफ्तार किये जाने की घोषणा की गयी. पुलिस शनिवार को भी अॉर्किड अस्पताल परिसर में जमी रही. किसी को चमरा लिंडा से मिलने नहीं दिया जा रहा था. शाम चार बजे तक राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग थी, पर चमरा लिंडा को वोटिंग के लिए नहीं जाने दिया गया.
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन : सुबह में करीब 8.30 बजे राजमहल के सांसद विजय हांसदा उनसे मिलने आये. आरंभ में उन्हें रोका गया. पर वह मिलने के लिए अड़ रहे. बाद में पुलिस ने उन्हें मिलने की इजाजत दे दी. 10 बजे के करीब झामुमो के महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की समेत झामुमो के कार्यकर्ता अस्पताल परिसर में आये. ये चमरा लिंडा से मिलना चाहते थे. साथ ही उन्हें विधानसभा के लिए ले जाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने इन्हें रोका.
झामुमो ने चुनाव आयोग से की शिकायत
झामुमो ने भाजपा पर प्रशासनिक आतंक का आरोप लगाते हुए राज्यसभा चुनाव 2016 के निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लिखा है कि चुनाव के एक दिन पूर्व झामुमो के अधिकृत प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में मतदान करनेवाले झामुमो के सदस्य विधायक चमरा लिंडा को मतदान करने से रोकने का प्रयास किया गया है. उन पर वर्ष 2013 के कथित मामले पर दिनांक 10.6.2016 को गिरफ्तारी वारंट निर्गत कर आर्किड अस्पताल में इलाजरत अवस्था में ही गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं कांग्रेस के दो विधायक देवेंद्र कुमार सिंह एवं निर्मला देवी को भी कथित तौर पर विभिन्न अारोपों में संलिप्त करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर उनकी तलाश की जा रही है. पत्र की प्रतिलिपि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त, राज्य निर्वाची पदाधिकारी व राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक को भी भेजी गयी है.
अस्पताल प्रबंधन ने नहीं बताया चमरा लिंडा का मेडिकल बुलेटिन : आर्किड अस्पताल में भरती विधायक चमरा लिंडा का मेडिकल बुलेटिन अस्पताल ने बताने से इनकार कर दिया. अस्पताल प्रबंधन से जब उनके स्वास्थ्य की जानकारी मांगी गयी, तो कहा गया कि इलाज कर रहे चिकित्सक ही जानकारी दे सकते हैं. चिकित्सक डॉ आर कुजूर से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
इसके बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अंतु तिर्की ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. करीब एक घंटे कार्यकर्ताओं ने वहां प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें मिलने की इजाजत दी गयी. कार्यकर्ता दिन के तीन बजे तक अस्पताल परिसर में ही जमे रहे. फिर विधानसभा चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement